- निषेधाज्ञा के बावजूद भवन निर्माण से महादलित परेशान
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड में महादलितों की पूर्व से बंदोबस्त भूमि पर दबंगों द्वारा जबरन भवन निर्माण कराये जाने से महादलित परेशान है. ऐसे में कभी भी उक्त स्थान पर दोनों ओर से तनाव उत्पन्न होने की आशंका जताई जा रही है. ऐसा तब किया जा रहा है जब उक्त भूमि पर रजौली एसडीएम ने निषेधाज्ञा लगा रखा है.
बताया जाता है कि प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर पंचायत इन्दिरा नगर के खाता संख्या 1028 प्लौट संख्या 1113 में 16 डी. भूमि चन्द्रिका राम, सुरेन्द्र पासवान व अल्पसंख्यक महिला अफरोजा खातुन के नाम बंदोबस्त की गयी है. उक्त भूमि की लगान भी तीनों द्वारा दिया जा रहा है. अब उक्त भूमि पर सोरहा गांव के रातो यादव, कमालपुर गांव के कपिल यादव व रामेश्वर यादव, बेला गांव के देव नन्दन सिंह व सातो सिंह द्वारा जबरन भवन निर्माण आरंभ कर दिया गया है.
आश्चर्य तो यह कि प्रभारी अंचल अधिकारी द्वारा मामले पर संज्ञान लेना तो दूर अप्रत्यक्ष रूप से दबंगों को शह दे रहे हैं जिससे शांति भंग होने की संभावना उत्पन्न होने लगी है. प्रशासन ने अविलंब इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया तो कभी भी विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने से इंकार नहीं किया जा सकता.