बीकानेर, 27 अप्रैल। स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर के केन्द्रीय छात्र संघ कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर छात्रों को सम्बोन्धित करते हुए मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार, डॉ. बी. डी. कल्ला ने केन्द्रीय छात्र संघ के अध्यक्ष प्रकाश मीणा, महासचिव सुखजिन्द्र सिंह तथा संयुक्त सचिव अभिषेक महता को उनके कार्यालय उद्घाटन अवसर पर बधाई दी तथा छात्रों का आह्वान किया कि छात्र राजनीति में सेवा भावना के साथ आगे आयें। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में अभी और अनुसंधान की आवश्यकता है जिन्हें खेतों तक पहुंचाकर किसान की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की आवश्यकता है तथा वर्तमान में कार्बनिक खेती में पैदावार बढ़ाने पर भी अनुसंधान की आवश्यकता है।
अतिविशिष्ट अतिथि ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने छात्रों का आह्वान किया कि वे खेती में नवाचार सम्मिलित कर किसान की आमदनी बढ़ाने की दिशा में सहायक बनें। उन्होंने कहा कि राजस्थान देश का ऐसा पहला राज्य है जिसने कृषि का अलग से बजट पेश किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कृषि संकाय अध्यक्ष डॉ. आई.पी. सिंह ने छात्रों को अपनी ऊर्जा सकारात्मक कार्यों में सहज स्वभाव के साथ लगाने को प्रेरित किया।
केन्द्रीय छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश मीणा ने अपने निर्वाचन पर छात्रों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी कार्यकारिणी विश्वविधालय के हित में व छात्रों की सुविधाओं के विस्तार के लिये कार्य करेगी । छात्र संघ अध्यक्ष ने अतिथियों से विश्वविद्यालय परिसर में औद्योगिक क्षेत्र से आ रहे गंदे पानी के समाधान तथा विश्वविद्यालय में रिक्त पड़े पदों को भरने की मांग की। न.एस.यू.आई. के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने कृषि को विज्ञान से जोड़कर किसान को विकास की अग्रिम पंक्ति में खड़े करने का आह्वान किया । उन्होने कहा कि छात्र पढ़ाई के साथ-साथ समाज एवं देश के संविधान के प्रति भी अपने दायित्वों को समझे।
इस अवसर पर निदेशक, छात्र कल्याण डॉ. वीर सिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा केन्द्रीय छात्र संघ सलाहकार डॉ. (श्रीमती) विमला डुकवाल ने आगन्तुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय मोटिवेटर, डॉ. रमेश यादव, सदस्य प्रदेश कॉग्रेस कमेटी, श्री बिशनाराम सियाग तथा अन्य विश्वविद्यालयों के छात्र प्रतिनिधियों सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।