पूर्णिया : आपके पास पैसे नहीं है और डॉक्टर ने आपको अल्ट्रासाउंड के लिये लिखा है तो आप बिल्कुल भी न घबरायें क्योंकि अत्याधुनिक सुविधाओं एवं उपकरणों से लैस डॉ0 पी0 के0 चौधरी की शकुंतला सेवा समिति में अब हर हफ्ते 20 मरीजों का मुफ्त होगा अल्ट्रासाउंड…बुकिंग के लिए पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-28 अप्रैल(राजेश कुमार झा)अत्याधुनिक सुविधाओं एवं उपकरणों से लैस कोसी एवं सीमांचल का सबसे पुराना एवं एडवांस पैथोलॉजी शकुंतला सेवा समिति द्वारा अब हर हफ्ते 20 गरीब मरीजों का मुफ्त अल्ट्रासाउंड करेगी.मामले की जानकारी देते हुए शकुंतला सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ0 पी0 के0 चौधरी ने बताया कि आज के समय में तकरीबन सभी मरीजों का अल्ट्रासाउंड होना लगभग जरुरी हो चुका है.पैसे वालों के लिये तो कोई परेशानी नहीं है.लेकिन किसी गरीब मरीजों के लिये अल्ट्रासाउंड करना बहुत महंगा हो गया है.

जिसे देखते हुए पूर्णिया के सबसे पुराने एवं अत्याधुनिक पैथोलॉजी शकुंतला सेवा समिति ने हर हफ्ते 20 मरीजों का मुफ्त इलाज करने की शुरूआत 30 अप्रैल 2023 दिन रविवार को करने जा रही है.जिसका उद्घाटन पूर्णिया के सांसद सन्तोष कुशवाहा के कर कमलों से दिनांक 30 अप्रैल को दिन के 11 बजे होना है.बताते चलें कि आज के समय में अगर आप किसी डॉक्टर से अपना इलाज करवाते है तो डॉक्टर की फीस,पैथोलॉजी,अल्ट्रासाउंड, एक्सरे वगैरह लेकर एक अच्छा अमाउंट खर्च हो जाता है.

इसमें अगर किसी भी गरीब मरीजों को कोई एक भी सुविधा मुफ्त मिल जाये तो उन गरीबों को बहुत बड़ी मदद मिल जाएगी.जिसे देखते हुए डॉ0 पी0 के0 चौधरी की शकुंतला सेवा समिति ने हर हफ्ते 20 मरीजों का मुफ्त अल्ट्रासाउंड करने जा रही है.आप के पास पैसे नहीं है,आप गरीब है और डॉक्टर ने आपको अल्ट्रासाउंड के लिये लिखा है तो बिल्कुल भी न घबरायें.क्योंकि शकुंतला सेवा समिति है जो हर हफ्ते 20 मरीजों का मुफ्त करेगा अल्ट्रासाउंड. सिर्फ आपको इतना ही करना है कि आप अपने नजदीकी किसी भी जनप्रतिनिधियों को अपने बीपीएल कार्ड दिखाकर एक पत्र शकुंतला सेवा समिति के नाम लिखवा लें.