विक्रांत। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में मूंगफली की फसल पर किए गए अनुसंधान कार्यों की समीक्षा के लिए दो दिवसीय बैठक शनिवार को संपन्न हुई। डॉ.पीसी गुप्ता ने समीक्षा बैठक में किए गए कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कुलपति डॉ अरुण कुमार ने कहा कि मूंगफली की फसल में उत्पादन लागत कम करने पर अनुसन्धान हों। मूँगफली को निकालने, छीलने तथा ग्रेडिंग में काफी लेबर लगती है। यही कार्य मशीनों द्वारा कम समय और कम लागत पर हो सकता है. ऐसी मशीनों पर अनुसन्धान की आवश्यकता है।
समीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर एस के शर्मा एवं पालमपुर कृषि विवि के पूर्व कुलपति चौधरी श्रवण कुमार ने मूंगफली की फसल में कम पानी से अधिक उपज प्राप्त करने के लिये अनुसंधान की आवश्यकता जताई।
कार्यक्रम में डॉ. पीएस शेखावत, निदेशक अनुसंधान ने धन्यवाद ज्ञापित किया. मंच का संचालन डॉक्टर बी डी एस नाथावत ने किया। सभी प्रतिभागी वैज्ञानिकों ने कृषि अनुसंधान केंद्र बीकानेर, बायो एजेंट लैब,कृषि महाविद्यालय बीकानेर व खजूर अनुसंधान केंद्र बीकानेर का भ्रमण भी किया।