प्रेमालोक मिशन स्कूल में श्रमिक दिवस पर विद्यालय में सेवको को मिला सम्मान

फ़ुलवारी शरीफ
  • श्रमिकों के योगदान के बिना कोई काम नहीं हो सकता है पूरा
  • श्रमिकों के प्रति रखें आदर का भाव : गुरु प्रेम

फुलवारी शरीफ ,अजीत. सोमवार को श्रमिक दिवस पर प्रेमालोक मिशन स्कूल , संपत चक बैरिया में सेवकों को सम्मानित किया गया. विद्यालय में कई वर्षों से कार्यरत सेवकों को निदेशक गुरु प्रेम जी और प्रधानाचार्या द्वारा गिफ्ट देकर सम्मान दिया गया. श्रमिकों का सम्मान करने के साथ उन्हें उपहार भी भेंट किया गया.

गुरु प्रेम जी ने सभी कर्मचारियों को सेवाभाव से काम करने के लिए बधाई दी और मजदूर दिवस का इतिहास बताते हुए इस दिन के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए.उन्होंने श्रम करने वाले सभी कर्मचारियों को राष्ट्र निर्माण की एक महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए कहा कि श्रमिक नींव के पत्थर है इसलिए हमें उनकी गरिमा एवं अधिकारों का सम्मान करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के योगदान के बिना विद्यालय एवं छात्रों की उन्नति संभव नहीं है. श्रमिकों के योगदान के बिना कोई भी काम पूरा नहीं किया जा सकता. उनके प्रति हमेशा आदर का भाव रखना चाहिए. इस मौके पर विद्यालय के सचिव डा.अजय कृष्णा, प्रचार्या डॉ साधना कुमारी शर्मा ,उप प्राचार्य डॉ चांदनी सिंह समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे.