-चार दमकल की टीम ने आग पर काफी मशक्कत के बाद पाया काबू
-एक दर्जन नए ट्रैक्टर व ढ़ाई करोड़ के रखे हुए थे स्पेयर पार्टस
Biharsharif/Avinash pandey: नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चकरसलपुर मोड़ स्थित अनुकूल एग्रो एजेंसी सह जान डीयर ट्रैक्टर शो रूम में सोमवार की शाम भीषण आग लग गई। इस अगलगी में तकरीबन तीन करोड़ की संपत्ति जलकर खाक हो गई। शोरूम के संचालक लहेरी थाना क्षेत्र के बैंक कालोनी निवासी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। उन्होंने बताया कि करीब 10 बजे रात में उन्हें आसपास के लोगों से सूचना मिली कि उनके ट्रैक्टर शोरूम में आग लग गई है।
इसके बाद वे आनन-फानन में वहां पहुंचे। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। दमकल कर्मियों ने आग बुझाना शुरू कर दिया। शोरूम में करीब एक दर्जन नए ट्रैक्टर और करीब ढाई करोड़ के स्पेयर पार्ट्स रखे हुए थे।
इसमें कुछ पुराने ट्रैक्टर के इंजन और एक चार पहिया वाहन भी थी। आग लगने की वजह से सारा सामान जलकर खाक हो गया और कबाड़ में तब्दील हो गया है। आग की लपटें इतनी तेज थी कि दूर से ही उसकी धधक देखी जा सकती थी। शोरूम के अंदर रखे टायर के जलने की वजह से आसपास के क्षेत्रों में दुर्गंध फैल गई।
चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची
वहीं अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी अली अंसारी ने बताया कि कुल चार दमकल की छोटी बड़ी गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया। आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है। वहीं दीपनगर थाना अध्यक्ष एसके जायसवाल ने बताया कि पीड़ित ने आवदेन दिया है उसमें शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जतायी है। वैसे पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है।