DESK : बीते दिन सुबह 8 बजे समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती वंदना बाजपेयी ने रामादेवी सब्जीमंडी से जनसंपर्क की शुरुआत की जिसमें उन्होंने कहा कि पिछले महापौर के कार्यकाल में जो समय समय मे पालीथिन के नाम पर अवैध वसूली होती रही हैं उसको बंद करायेंगे हर तरह के भृष्टाचार को खत्म करने में पूरी ताकत लगा देंगे.
इसके उपरांत शाम 4 बजे वार्ड 44 चिड़ियाघर, ख्योरा, सूर्यबिहार, पत्रकार पुरम, विकास नगर, वार्ड 17 इंदिरा नगर, गुलमोहर अपार्टमेंट से शुरू होकर रामलीला मैदान तक विशाल जनसंपर्क किया गया.
तत्पश्चात बगिया क्रासिंग से सिलेंडर चौराहे से वार्ड 54 विनायकपुर का पूर्ण जनसंपर्क वाहन द्वारा , फिर वार्ड 52 गीता नगर का कार्यालय उद्घाटन एवं जनसम्पर्क , वार्ड 30 का जनसम्पर्क करके रात्रि 8.00 बजे ट्रांसपोर्ट नगर वार्ड 39 में जनसभा को संबोधित किया, समापन तक सभी साथी पूरी ताकत एवं उत्साह से उपस्थित रहें, साथ रहे मुन्नीद्र शुक्ला, सतीश निगम, आशीष चौबे, अभय द्विवेदी, गुड्डन दीक्षित, भानू मिश्रा, चन्द्रशेखर यादव आदि सैकड़ों लोगे शामिल रहे,
During extensive public relations, Vandana sought support from street vendors against corruption