मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने आज जिले के चकिया अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य केंद्र, एक्सरे कक्ष, दंत विभाग/वाहय कक्ष, महिला वाहय रोगी कक्ष अल्ट्रासाउंड, एनसीडी क्लीनिक, एईएस/ जेई वार्ड, कालाजार वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, न्यूट्रीशनल रीहैवीट्सनल सेंटर सहित अन्य वार्डो का जायज़ा लिया। अनुमंडल के सभी वार्डो का मुआयना कर जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। डीएम ने अस्पताल की साफ सफाई तथा अच्छी देख रेख को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
डीएम ने भर्ती मरीजों तथा मरीजों के परिजन से कर्मचारियों द्वारा दिये जा रहे उपचार की जानकारी ली। उन्होंने एडमिट मरीजों के परिजन से अस्पताल में मिल रहे सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में एएनएम प्रशिक्षण स्कूल, अनुमंडलीय अस्पताल कैम्पस चकिया में जिलास्तरीय, अनुमंडल स्तरीय प्रखंड स्तरीय अधिकारियों, चिकित्सकों व कर्मियों के साथ की समीक्षात्मक बैठक की।
समीक्षा के दौरान अस्पताल चकिया अनुमंडल के सभी प्रखंड में अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर उन्होंने निर्देश दिए। मौके पर सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी चकिया, सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।