-अध्यक्ष उपाध्यक्ष की आरक्षित सीट को लेकर कहीं खुशी कहीं गम का माहौल
-राजगीर में मतदान की तिथि आगामी 9 जून को घोषित
-नगर परिषद चुनाव में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद अनुसूचित जाति महिला के नाम आरक्षित
Biharsharif/Avinash pandey : एक लंबे अंतराल के बाद नगर परिषद राजगीर के चुनाव का बिगुल बज ही गया। निर्वाचन आयोग द्वारा नगर परिषद राजगीर चुनाव की तिथि आगामी 9 जून को घोषित किया गया है। जिससे राजगीर का चुनावी तापमान एकाएक बढ़ सा गया है। घोषणा के बाद लगभग चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। इस बाबत राजगीर एसडीएम अनीता सिन्हा ने बताया कि नगर परिषद राजगीर चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी कर दिया गया है। नगर परिषद के सभी वार्डों में मतदान का तिथि आगामी 9 जून 2023 को सुबह 7 बजे सुबह से शाम पांच बजे तक निर्धारित की गई है।
वहीं इसी 9 मई से 17 मई तक नामांकन प्रक्रिया रखी गई है। जबकि समीक्षा 18 मई से 20 मई, अभ्यर्थी द्वारा नाम वापसी की अंतिम तिथि 21 मई से 23 मई तक तय की गई है। वहीं नाम वापसी के पश्चात अंतिम व फाइनल अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं चुनाव चिन्ह का आबंटन 24 मई को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 9 जून को चुनाव के बाद मतगणना का कार्य 11 जून 2023 को किया जाएगा। उधर, राजगीर नगर परिषद के नई परिसीमन के बाद अब वार्डो की संख्या 32 हो गई है।
जिसमें पुराने के अलावे नए चेहरे भी जोर आजमाइश करेंगे। लोगों की मानें तो इस बहुप्रतीक्षित चुनावी घोषणा के बाद अब राजगीर के विभिन्न चौक चौराहों, चाय और पान की दुकान पर अब लोगों द्वारा, नगर परिषद के भावी सरकार पर परिचर्चा और भविष्यवाणी का दौर शुरू होने वाला है। वहीं अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद आरक्षित होने से कहीं खुशी कहीं गम का माहौल है।