पूर्णिया : सरकार के महत्वपूर्ण कार्यों एवं प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने हर प्रखंड एवं अनुमंडल के निकले डीएम…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-04 मई(राजेश कुमार झा) कुन्दन कुमार जिलाधिकारी पूर्णिया द्वारा लगातार सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने तथा प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से जिले के अनुमंडल एवं प्रखंडों में विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है.इसी कड़ी में, जिलाधिकारी,पूर्णिया द्वारा आज गुरुवार को प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय बायसी एवं अमौर का औचक निरीक्षण किया गया.निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा जाति आधारित गणना की प्रगति एवं उपलब्धि, लॉग बुक,रोकड़ पंजी, जनशिकायत पंजी एवं विभिन्न पंजियों का गहन अवलोकन किया और आरटीपीएस काउंटर पर प्राप्त विभिन्न आवेदनों का निरीक्षण किया गया.

निरीक्षणोपरांत मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी एवं संबंधित कर्मियों को आवश्यक पंजियो को अद्यतन रखने एवं आरटीपीएस काउंटर पर प्राप्त विभिन्न आवेदनों को ससमय निष्पादित करने को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.अमौर प्रखंड एवं अंचल निरीक्षण के क्रम में,रोकड़ पंजी, लॉग बुक एवं विभिन्न आवश्यक पंजियों का गहन अवलोकन एवं म्युटेशन केसों की समीक्षा तथा आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया गया.

रोकड़ पंजी अद्यतन पाया गया.निरीक्षणोपरांत मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी तथा संबंधित कर्मियों को आवश्यक पंजियों को अद्यतन करने एवं आरटीपीएस काउंटर पर प्राप्त विभिन्न आवेदनों को ससमय निष्पादित करने को लेकर कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए.मौके पर आए हुए फरियादियों से भी रूबरू होकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए एवं संबंधित पदाधिकारी को समस्या का त्वरित निदान हेतु निदेश दिया गया.

साथ ही साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि आरटीपीएस काउंटर पर प्राप्त विभिन्न आवेदनों का निष्पादन ससमय कराना सुनिश्चित करें,तथा जाति आधारित गणना से संबंधित कार्य में ऑनलाइन एंट्री में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया.निरीक्षण के दौरान नीरज नारायण पाण्डेय निर्देशक डीआरडीए,अनुमंडल पदाधिकारी,बायसी,वरीय उप समाहर्ता दिक्षित स्वेत्म,दिलीप सरकार जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी,पूर्णिया एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी मौजूद थे.