डुमरांव : नगर परिषद का चुनाव आयोग द्वारा जारी पुराने आरक्षण रोस्टर पर ही होगा चुनाव

बक्सर

डुमरांव नप मुख्य पार्षद पद अपिव महिला तो उप मुख्य पार्षद पद अपिव अन्य के लिए आरक्षित, आगामी 9 जून को होगा मतदान

बक्सर,बीपी। लंबी प्रतिक्षा के बाद चुनाव आयोग द्वारा गुरूवार को डुमरांव नगर परिषद चुनाव को लेकर जारी अधिसूचना के साथ चुनावी कार्यक्रम की घोषणा की गई है। नगर विकास विभाग के अनुमोदन के बाद निर्वाचन आयोग के सचिव द्वारा चुनावी घोषणा की गई है। नगर परिषद के होने वाले चुनाव में आरक्षण रोस्टर में कोई बदलाव नहीं हो सका है। बल्कि चुनाव आयोग ने गत 8 सितम्बर,22 को जारी किए गए आरक्षण व्यवस्था को लागू किया है। इसी प्रकार निर्वाचन आयोग के अनुमोदन के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी(नगर पालिका) सह जिला दंडाधिकारी द्वारा गत 20 सितम्बर,22 को जारी किए गए आरक्षण रोस्टर को लागू किया गया है।

इस बार के स्थानीय निकाय चुनाव में नगर परिषद राजनीति के कई धुरधंर चुनावी दंगल से बाहर होने संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। चुनावी दंगल से बाहर होने की संभावना को देखते हुए कई धुरधंर खुद किंग बनने की जगह किंग मेकर की भूमिका निभाने की रणनीति बनाने में जुट गए है। आयोग द्वारा जारी आरक्षण रोस्टर के अनुसार स्थानीय नगर परिषद के मुख्य पार्षद का पद अपिव महिला एवं उप मुख्य पार्षद का पद अन्य आरक्षित किया जा चुका है।

इसी प्रकार कुल विभिन्न 35 वार्डो को अपने दामन में समेटने वाले इस नगर परिषद के चुनाव में 12 वार्ड महिला, 12 वार्ड अनारक्षित, पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 3 एवं पिव अन्य के लिए 4, अनुसूचित जाति पुरूष 2 एवं महिला 1 अनुसूचित जाति अन्य के लिए 1 वार्ड आरक्षित किया गया है। अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज ने बताया कि आयोग द्वारा पूर्व में वार्ड वार घोषित आरक्षण व्यवस्था के तहत ही डुमरांव नगर परिषद का चुनाव कराया जाएगा। आर्दश आचार संहिता लागू हो चुकी है।

चुनावी कार्यक्रम-मतदान की तिथि 9 जून। मतगणना 11 जून को जिला मुख्यालय में होना तय है। आगामी 9 मई से लेकर 17 मई तक नामांकन का पर्चा अनुमंडल कार्यालय में अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल किया जाएगा। पर्चा संवीक्षा की तिथि- 18 मई से लेकर 20 मई तक। पर्चा वापसी की तिथि 21 मई से लेकर 23 मई तक। अभ्यर्थियों की अतिंम सूचि का प्रकाशन एवं उनके बीच चुनाव चिन्ह आंवटन की तिथि 24 मई मुर्करर। नप चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज विभागीय मातहतों के साथ पूरे दिन चुनावी तैयारियों की समीक्षा करते रहे।