इकाना स्टेडियम की पिच के खराब बर्ताव को लेकर बीसीसीआई भी नाराज

कानपुर

लखनऊ/कानपुर, भूपेंद्र सिंह। इकाना स्टेडियम की पिच खेले गए मैचों में स्कोर कम बनने और असमतल उछाल पर लगातार सवाल उठ रहे है। जिस 22 गज की पट्टी पर भारत और न्यूजीलैण्ड के बीच ट्वेंटी-20 मुकाबला हुआ था उसी पिच को लेकर तमाम तरह के सवाल उठ रहे थे। अब आईपीएल में हालात नहीं बदले हैं। अब तक खेले गए 6 मुकाबलों में पिच का बर्ताव बेहद खराब रहा है। बता दें कि जुबिली पोस्ट काफी पहले से इस पूरे मामले को कवर कर रहा है और इसी जुड़ी हर जानकारी अपने पाठकों के बीच साझा कर रहा है। छठा मैच लखनऊ और चेन्नई के बीच हुआ था जिसमें लखनऊ ने 19.2 में 125 रन पर 7 विकेट खो दए थे। बारिश की वजह से ये मैच स्थगित कर दिया गया था।

क्रिकेट विशेषज्ञों की माने तो ये पिच पूरी तरह से धीमी है और बल्लेबाजों के लिए सबसे मुश्किल पिच साबित होती है। हालांकि खासकर स्पिनरों के लिए ये विकेट स्वर्ग से कम नहीं है।
इसके बाद लखनऊ की इकाना स्टेडियम की पिच को लेकर बीसीसीआई भी काफी नाराज है और उसने तय किया है कि आईपीएल मैच के बाद इकाना की पिच को पूरी तरह से बदला जायेगा। देश के नामी अंग्रेजी अखबार के हवाले से बताया गया है कि आईपीएल के बाद लखनऊ की इकाना की पिच का दोबारा निर्माण कराया जाये।

दरअसल बीसीसीआई चाहता है कि इकाना में विश्व कप का मुकाबला आयोजित किया जाये ताकि यहां पर क्रिकेट फैंस विश्व कप के मैच का मजा ले सके। इस वजह से बीसीसीआई अब इकाना की पिच को फिर से बनाने की तैयारी में है। इतना ही नहीं बीसीसीआई पिच को क्रिकेट मानदंडो के अनुरुप बना लेना चाहती है। बताते चले कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने घर में अब तक 6 मैच खेले हैं, उनमें शुरुआती दो मुकाबलों में तो जीत मिली लेकिन इसके बाद पिछले तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा जबकि एक मैच बारिश की वजह से भले ही पूरा नहीं हो सका हो लेकिन पिच बेहद खराब थी इसको लेकर किसी तरह का संदेह नहीं है।

अब इस पूरे प्रकरण से बीसीसीआई काफी नाराज है और इकाना को पिच को लेकर बड़ा उठाने जा रही है। हम आपको अपनी रिपोर्ट में बताायेंगे कि आखिर बीसीसीआई इस पिच को लेकर क्या करने जा रहा है। वहीं मीडिया रिपोट्र्स की माने तो बीसीसीआई के क्यूरेटर्स ने यूपीसीए को बताया था कि पिच का रिनोवेसन करना होगा। ऐसे में फरवरी के पहले हफ्ते में ही इसका ठेका दिया गया था। बता दें कि पिच को सेटल होने में 6 महीने तक का समय लगया है लेकिन पिच की देखरेख नहीं हुई। इस वजह से पिच तैयार ही नहीं हो सकी जबकि यूपीसीए ने इस पर पैचा तो पानी की तरह बहाया लेकिन पिच सही नहीं हो सकी।इसके बाद सूत्र के मुताबिक, अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी के लिए लखनऊ को भी चुना गया है।