नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली वन प्रक्षेत्र में वन अधिकारियों द्वारा चेक डैम निर्माण के नामपर राशि की लूट की जा रही है. यहां तक सुदूरवर्ती जंगली क्षेत्र के बजाय रिहायशी इलाके में चेक डैम निर्माण किया गया है. ऐसे में जंगली पशुओं का पानी की खोज में रिहायशी इलाके में आना शुरू हो गया है. बताया जाता है कि अकेले चितरकोली पंचायत में करीब 17 चेक डैम का निर्माण कराया गया है.
इनमें से एक भी चेक डैम मानक पर खरा नहीं उतर रहा है. मात्र पूर्व के गड्ढे को लीपापोती कर राशि की निकासी करा ली गयी है. ऐसा चेक डैम निर्माण का कार्य विभागीय होने के कारण हो रहा है. जाहिर है जब विभागीय कार्य हो तो फिर जांच करेगा कौन? ऐसे में राशि की जमकर लूट हो रही है.
यह अकेला ऐसा मामला नहीं है. बहुत सारे ऐसे मामले हैं. पूर्व में भी कई मामले का खुलासा किया गया लेकिन एक भी मामले की जांच करना तक अधिकारियों ने उचित नहीं समझा. फिर लूट सके सो सो लूट की तर्ज पर कार्य करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.