–– वर्चस्व की लड़ाई में तीन लाख की सुपारी देकर पटना के पेशेवर अपराधियों से कराई गई थी हत्या
— बेहतर अनुसंधान के बल पर अपराधियों तक पहुंची पुलिस
— एक कंट्री मेड पिस्टल दो कारतूस व बाइक बरामद
बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय : किसी भी कांड के अनुसंधान की दशा एवं दिशा लय में हो तो कामयाबी मिलना तय है। इसी का परिणाम है कि नालंदा जिले का चर्चित मुन्ना डाॅन हत्याकांड की कलई पुलिस ने खोल दी है। इस मामले में दो पेशेवर अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है।
अपराधियों के पास से पुलिस ने एक कंट्री में पिस्टल, दो जिंदा कारतूस एवं अपराध में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल बरामद किया है। दरअसल रामबाबू उर्फ मुन्ना पासवान उर्फ मुन्ना डॉन की हत्या वर्चस्व की लड़ाई में सुपारी किलर द्वारा दीपनगर थाना क्षेत्र के शेखोपुर गांव के समीप 12 अप्रैल 2023 को गोली मार कर दी थी।
तीन लाख की सुपारी लेकर की गई थी हत्या :
अपराधियों ने तीन लाख रुपए लेकर घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में 2 लोग पूर्व में ही पुलिस दबिश को लेकर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिए थे। शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सदर एसडीपीओ डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी ने पूरे मामले की जानकारी दी।
इस कांड में मृतक के भतीजा के लिखित बयान पर पांच नामजद अभियुक्तों एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध दीपनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। दीपनगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार जयसवाल, दीपनगर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक नदीम अख्तर, पुलिस अवर निरीक्षक जिला खुफिया इकाई के आलोक कुमार के द्वारा इस मामले का त्वरित अनुसंधान किया गया।
जिसमें पुलिस को यह सफलता हाथ लगी।एसडीपीओ ने बताया कि कांड के नामजद अभियुक्त धर्मेंद्र महतो तथा अन्य अभियुक्तों ने योजना के अनुसार पूर्व की रंजिश को लेकर भाड़े के अपराधियों को पटना से बुलाकर रामबबू उर्फ मुन्ना पासवान उर्फ मुन्ना डॉन की हत्या करवाई। हत्या करवाने के लिए तीन लाख की सुपारी अपराधियों को दिया गया था। सदर एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास पाया गया है।
यह लोग हत्या, डकैती, लूट व वाहन चोरी की घटना में संलिप्त रहे हैं। गिरफ्तार अपराधियों में पटना जिले के जानीपुर थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी बजरंगी प्रसाद वर्मा के 30 वर्षीय पुत्र विकास कुमार और राजेश कुमार एवं नालंदा जिले के भागन बीघा ओपी क्षेत्र के कादी बीघा गांव निवासी स्वर्गीय राम वरण गांव के 42 वर्षीय पुत्र बिट्टू साहब उर्फ शत्रुघ्न साहू है। आरोपितों को निकट भविष्य में पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशिक्षु डीएसपी अभिजित कौर मौजूद थीं।