नालंदा: हे भगवान ! यह क्या हो गया… शादी के महज सात घंटे बाद ही हादसे में नव दंपती की दर्दनाक मौत

नालंदा

नवविवाहित जोड़ा कार में सवार होकर रोह थाना क्षेत्र के महारामा गांव जा रहे थे तभी हुई घटना

Biharsharif/Avinash pandey : शनिवार को नालंदा एवं नवादा जिले के सतौवा एवं महरामा गांव के दो परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। जिन घरों में शादी की खुशियों से हर किसी के चेहरे पर मुस्कान थी, वो अचानक मातम में बदल गईं। शादी के सात फेरे लेने के महज सात घंटे बाद ही दुल्हा-दुल्हन की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी अनुसार शनिवार को सातौवा गांव निवासी कारू चौधरी की 19 वर्षीय पुत्री पुष्पा कुमारी एवं रोह थाना क्षेत्र के महरामा गांव निवासी टुन्ना चौधरी के 21 साल के पुत्र श्याम कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हो गईं।

कार में सवार 29 वर्षीय घायल आयुष कुमार ने बताया कि पुष्पा कुमारी एवं श्याम कुमार की शादी गिरियक थाना क्षेत्र के सतौवा गांव में शनिवार को बड़े धूमधाम से हुई। जिसके बाद नवविवाहित जोड़ा कार में सवार होकर रोह थाना क्षेत्र के महारामा गांव जा रहे थे, इसी दौरान गिरियक थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव के समीप बालू लदा ट्रैक्टर ने बगल से टक्कर मार दी जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ताड़ के पेड़ से जा टकराई और कार पर सवार पुष्पा कुमारी एवं श्याम कुमारी की मौत हो गईं।

वही कार पर सवार 29 वर्षीय आयुष कुमार एवं एक 9 वर्षीय बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही गिरियक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से नवविवाहित को भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सतौवा गांव एवं महरामा गांव से वर एवं वधू पक्ष के परिजन सहित स्थानीय ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए। जिसके बाद अस्पताल परिसर में ही कोहराम मच गया।