बिहार सरकार की कार्यशैली नही बदलेगी तो 2024 के चुनाव में बिहार की जनता करारा जवाब देगी : विधान पार्षद

बेतिया

अवधेश कुमार शर्मा, बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया में सज्जाद पब्लिक उर्दू लाइब्रेरी ने जंगी मस्जिद बेतिया में नव निर्वाचित विधान पार्षद अफाक अहमद का अभिनंदन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उपर्युक्त कार्यक्रम में वर्तमान में स्कूली शिक्षा एवं बच्चों के भविष्य पर विशेष विचार विमर्श किया गया। जिसकी अध्यक्षता ज़ावेद क़मर एवं संचालन डॉ नसीम अहमद नसीम ने की। विधान पार्षद आफाक हैदर ने कहा कि बिहार सरकार का रवैया अनुचित है। जिससे सभी शिक्षक परेशान हैं, इतना ही नहीं बिहार के बच्चे एवं बच्चियों का शिक्षा के क्षेत्र में उज्जवल भविष्य नहीं दिख रहा है।

बिहार सरकार को चाहिए सही समय पर सही निर्णय लेकर बिहार के बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने का कार्य करे। वैसे 2024 में संसदीय चुनाव हैं, अगर सही से सरकार का कार्य नहीं रहा, तो जनता करारा जवाब देगी। बिहार सरकार के कथित विकास पुरुष नीतीश कुमार से यही कहना है कि बिहार में पढ़ने और पढ़ाने का एक अच्छा माहौल बनाएं। जिससे हमारे बिहारी बेटे, बेटियां और युवा शिक्षा प्राप्त कर भविष्य उज्ज्वल बनाएं और बिहार के गौरव को बढ़ाएं। जिस घर में शिक्षा होगी, उस घर से गरीबी दूर भागेगी। शिक्षा एक ऐसी रोशनी है, अंधेरे को उजाला में बदल देती है।

अफाक़ अहमद ने कहा कि वे बिहार सरकार के तेज तर्रार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर इसपर विशेष चर्चा करेंगे, जिससे शिक्षा में सुधार हो सके। कार्यक्रम में उपस्थित रुहुल अमीन खान उर्फ साहमून खान ने कहा कि हमने इस उम्मीद से सनसरैया गांव में एक कॉलेज का निर्माण किया। अलबत्ता आज तक मेरा कॉलेज सरकार की नीति से संचालित नहीं है। बिहार सरकार की नीति नहीं सुधरेगी, बिहार में कोई भी व्यक्ति सफलता की सीढ़ी नहीं चढ़ पाएगा।

शिक्षकों से इतना बड़ा खिलवाड़ हो सकता है तो जन सामान्य के साथ क्या होगा ?इस कार्यक्रम में डॉ जावेद कमर, डॉ नसीम अहमद नसीम, डॉ जफर ईमाम, डॉ शफी अहमद, डॉ फारुक आजम, जाकिर बलीग रुहुल अमीन खान, प्रो.परवेज़ आलम, इरशाद दुलारे, जुबैर अहमद, मो ज़ाकिर, अबुल खैर नश्तर, डॉ जाकिर हुसैन, नुरुल इस्लाम शमीम कमर रेयाजी, आरिफ लखनवी, शहाबुद्दीन अहमद गणमान्य शामिल हुए।