हथियार बरामदगी मामले में पुलिस कर रही मुखिया से पूछताछ

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के नरहट प्रखंड मुख्यालय में 23 अप्रैल की देर रात जद यू नेता मंजूर आलम के घर हथियार बरामदगी मामले में पुलिस जांच में तेजी आ गयी है. जांच को आगे बढ़ाते हुए नरहट पंचायत मुखिया एहतेशाम उर्फ गुड्डू को पुलिस ने हिरासत में ले पूछताछ आरंभ की है.

वैसे हिरासत व पूछताछ के लिए लाये जाने की पुष्टि पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहूल ने की है. बता दें 23 अप्रैल की देर रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंजूर आलम के आवासीय परिसर से सात देसी कट्टा, थरनट, पांच जिंदा बम व 198 जिंदा कारतूस व चोरी का मोटरसाइकिल बरामद किया था. तब मंजूर समेत उनके पुत्र व भतिजे को हिरासत में लिया था.

लम्बी पूछताछ के बाद 25 अप्रैल को सभी को पीआर बांड पर मुक्त कर दिया गया था. अब उक्त प्रकरण में जांच का दायरा बढ़ाते हुए पुलिस ने उनके प्रतिद्वंद्वी रहे मुखिया को हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ की है जिसपर सभी की नजरें टिकी गयी है. विस्तृत विवरण की प्रतिक्षा है.