डेस्क: बिहार कृषि महाविद्यालय, सबौर के अंतर्गत एन0सी0सी0 के उन्नतीस छात्र एवं छात्राएँ कुल दस दिन का कठिन संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैम्प बरौनी में सफलतापूर्वक सम्पन्न करके वापस अपने महाविद्यालय में पहुँच गये। इस कठिन प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रतियोगिता का संचालन एन0सी0सी0 के द्वारा किया गया। बिहार कृषि महाविद्यालय के एन0सी0सी0 कैडेट ने कुल नौ छात्र ने गोल्ड मेडल लेकर महाविद्यालय का नाम रौशन किया। इनमें से संतोष कुमार ने ड्रिल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया, संलोनी कुमार एवं सृष्टी कुमारी ने डबल बैंडमिन्टन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया।
वही दीपक कुमार, सुरज कुमार एवं अभिषेक कुमार भारती ने वाॅलीवाॅल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। आलोक कुमार एवं हरशिला आनन्द को एंकरिंग में गोल्ड प्राप्त हुआ और दीपक कुमार के मधुर संगीत ने सबका मन मोह लिया और उसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इन सब प्रतियोगिता का समन्वय शिवम आनन्द के द्वारा किया गया।
प्रथम स्थान प्राप्त करके वापस लौटने पर विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ0 डी0 आर0 सिंह ने खुशी व्यक्त की तथा उन्होंने गोल्ड मेडल प्राप्त कैडेट्स को अपने आॅफिस में बुलाकर उन्हें सम्मानित किया एवं सफल नागरिक बनने का मंत्र दिये। इन सभी कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, डाॅ0 एस0 एन0 सिंह एवं एन0सी0सी0 के आॅफिसर लेफ्टिनेंट सौरभ कुमार चैधरी उपस्थित थे।