KANPUR : केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का संयुक्त मंच ने पहलवानों के आंदोलन का समर्थन देते हुए बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग की

कानपुर

Desk : अपर श्रमायुक्त कार्यालय परिसर स्थित एसोसिएशन कार्यालय में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के सयुक्त मंच के वरीष्ठ नेता एवं इंटक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अशोक सिंह जी के आव्हान पर मंच की कानपुर शाखा की बैठक वरिष्ठ कर्मचारी नेता राजेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में हुई बैठक में इंटक, एटक, एच एम एस, सीटू, ऐक्टू, ए आई यू टी यू सी तथा टी यू सी सी के श्रमिक नेताओं ने भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की युवा महिला पहलवानों की वैध मांग का समर्थन करता है क्योंकि उसने स्त्री पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया।

सेंट्रल ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच की मांग है कि उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए ताकि जांच उसके दबाव मे प्रभावित किए बिना आगे बढ़ सके।अपनी मेहनत से मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले इन युवा पहलवानों को धरना स्थल-जंतर-मंतर पर हर तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बुरा तब हुआ जब 3 मई की रात को उन पर पुलिस ने हमला किया जब वे बारिश से खुद को बचाने की कोशिश कर रहे थे और अपनी चटाई बदल रहे थे और कुछ बिस्तर पाने की व्यवस्था कर रहे थे।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के आदर्शवादी नारे को सरकार ठेंगा दिखा कर महिलाओं का जीवन खतरे में डाल कर साधन सम्पन्न और असामाजिक तत्वों को बचाने का काम कर रही है।पहलवानों द्वारा उठाई गई आवाज हमारी उन सभी महिलाओं के लिए न्याय की आवाज है जो उत्पीड़न का सामना करती हैं और न केवल उनकी आवाज सुनी ही नहीं जाती बल्कि अपराधी के सत्ता में होने पर समाज की यातना और क्रोध का सामना भी करना पड़ता है।

सरकार बृजभूषण शरण सिंह को तुरंत गिरफ्तार करे और प्राथमिकी पर कार्रवाई करे। हम सभी इन युवा सेनानियों के साथ खड़े हैं और उनसे सभी स्तरों पर अपने ट्रेड यूनियनों का समर्थन करने, एकजुटता कार्यों को आयोजित करने, प्रदर्शनकारियों को समर्थन के संदेश भेजने का आग्रह करते हैं। संयम के साथ इनकी आवाज बुलंद होगी, इन योद्धाओं की जीत आम नागरिकों की जीत होगी। महिला योद्धाओं के समर्थन में सांसद की गिरफ्तारी के लिए राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में सर्वश्री पी एस बाजपाई, ,असित कुमार सिंह, एस ए एस ज़ैदी राजीव खरे, रानाप्रताप सिंह, राजेश सिंह, उमेश शुक्ला, आशीष कुमार सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।