नालंदा में ग्यारहवीं की परीक्षा केंद्र पर भोजपुरी गानों का शोर, वीडियो हो रहा है वायरल

नालंदा

— डीईओ ने दिए जांच के आदेश

Biharsharif/Avinash pandey : एक हैरान कर देने वाली घटना नालंदा से आ रही है यहां 11वीं की परीक्षा केंद्र पर भोजपुरी फिल्मों के गाने परीक्षार्थी देख रहे हैं एवं सुन रहे हैं मजे की बात है कि इस दौरान उक्त केंद्र पर किसी भी पदाधिकारी या शिक्षक की चहल कदमी नहीं देखी जा रही है। इससे संबंधित एक वीडियो सोशल साइट्स के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है। हालांकि बिफोर प्रिंट इस तरह के किसी भी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

मामला इस्लामपुर प्रखंड अंतर्गत बौरीसराय गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय बौरीसराय का है। जहां ग्यारहवीं की परीक्षा ली जा रही है। वायरल वीडियो सोमवार का बताया जाता ह। इस दिन बायोलॉजी की परीक्षा ली जा रही थी। वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि किस प्रकार परीक्षार्थी एक दूसरे के पास- पास बैठकर परीक्षा दे रहें हैं। कुछ के हाथों में मोबाइल फोन है, तो उन्हीं में से कुछ बच्चें स्मार्ट क्लास के तहत लगाए गए टीवी पर भोजपुरी गाने सुन रहे हैं।

इसी बीच इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया गया। हैरानी की बात यह है कि इस दौरान कोई भी शिक्षक है क्लास रूम में मौजूद नहीं हैं। जब स्कूल के प्रिंसिपल से मोबाइल के माध्यम से संपर्क साधा गया तो उन्होंने फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा।

क्या बोलें जिला शिक्षा पदाधिकारी
जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद ने बताया कि वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है। इस्लामपुर प्रखण्ड के शिक्षा पदाधिकारी को जांच का जिम्मा दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का पता चल सकेगा।