पूर्णिया : जनसमस्याओं को लेकर डीएम पूर्णिया कुंदन कुमार की सबसे बड़ी पहल…मुआवजे को लेकर वर्षों से लंबित पड़ी NH 107 के रोड ओवरब्रिज (RoB) निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ…

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-10 मई(राजेश कुमार झा) जनसमस्याओं को लेकर वर्षों से लंबित पड़ी NH चौड़ीकरण परियोजना 2nd Phase अन्तर्गत NH 107 महेशखूँट- सहरसा-पूर्णिया मार्ग पर बनमनखी अनुमंडल अन्तर्गत सिसवा रेलवे ढाला के पास बनने वाले रोड ओवरब्रिज(RoB)का निर्माण कार्य का काम शुरू हो गया.डीएम कुंदन कुमार के इस फैसले का स्थानीय लोगों ने काफी सराहा.बताते चलें कि स्थानीय रैयत द्वारा उक्त रोड ओवरब्रिज निर्माण में मुआवज़े को लेकर बाधा उत्पन्न किया जा रहा था.

मुआवजा से असंतोष रैयत द्वारा रोड ओवरब्रिज निर्माण कार्य को रोक दिया गया था.RoB के निर्माण कार्य रुक जाने से लगभग 1 किलोमीटर का रास्ता बाधित हो गया था.जिससे आवाजाही में स्थानीय एवं अन्य लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था.जिला पदाधिकारी पूर्णिया कुन्दन कुमार द्वारा सोमवारीय बैठक में दिये निर्देश के आलोक मंजिला भू अर्जन पदाधिकारी,पूर्णिया, अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी,

बनमनखी अंचल अधिकारी, बनमनखी तथा थानाध्यक्ष, बनमनखी के द्वारा रैयत को समझाकर कई दिनों से लंबित रोड ओवरब्रिज निर्माण कार्य चालू करा दिया गया है.साथ ही प्रवधानानुसार उक्त रैयत को मुआवजे की राशि का भुगतान भी कर दिया गया है.उक्त निर्माण कार्य की समीक्षा संबंधित कैबिनेट मंत्रालय से होनी थी पर जिला पदाधिकारी महोदय के पहल से समीक्षा से पूर्व ही निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है.