डुमरांव:संत जान सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं का शत प्रतिशत आया परिणाम

बक्सर

सीबीएसई के दसवी व बारहवीं की परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रों के चेहरे खिले

बक्सर, विक्रांत। सीबीएसई दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित होते ही डुमरांव के काली नगर स्थित संत जॉन सेकेंडरी स्कूल टेन प्लस टू परिसर में छात्र-छात्राओं के साथ सभी के चेहरे खुशी से चमक उठे। स्कूल के शत प्रतिशत छात्रों ने सफलता का परचम लहराया है। स्कूल के साथ परिवार, जिला का सम्मान बढ़ाया है। स्कूल में सबसे अधिक अंक 12वीं सुनिधि, सोनी ने 91.20, शाश्वत आनंद 87.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वहीं 10वीं में छात्रों का शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए। शेष अन्य बच्चों का भी बेहतर परिणाम रहा।

बच्चों की सफलता पर निदेशक डा. रमेश सिंह ने कहा कि यह हमारे शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा सही दिशा में किए गए कठिन परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। निदेशक डा सिंह ने स्कूल के छात्र छात्राओं धमाकेदार सफलता पर स्कूल के प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ बच्चों को बधाई दिया है।