पूर्णिया:-(राजेश कुमार झा) न बाढ़ आई और न ही आंधी आई.लेकिन पुल अपने आप ढह गया.पुल के ध्वस्त होने की खबर आग की तरह पूरे जिले में फैल गई.संवेदक सहित ग्रामीण कार्य विभाग के पसीने छूटने शुरू हो गए.डीएम कुंदन कुमार के संज्ञान में आते ही अविलंब जांच शुरू कर दिया गया.बताते चलें कि 60 हजार से अधिक आबादी वर्षों से बिना पुल के बाढ़ में नदी तैरकर आवाजाही करता रहा.लेकिन जब से ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा इस पुल का निर्माण शुरू किया गया तो लोगों ने बड़ी राहत महसूस किए.
लेकिन पुल के अचानक ढह जाने के बाद लोगों के सभी मंसूबों पर पानी गिर गया.बताते चलें कि पूर्णिया के बायसी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत-चंद्रगामा में फटकी से चहट जाने वाले रोड में मिलिक टोला हाट सलीम चौक स्थित निर्माणाधीन पुल कल रात ढह जाने की सूचना स्थानीय लोगों से प्राप्त हुई है.उल्लिखित पुल का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा कराया जा रहा था.इसको तत्काल गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा इसकी विस्तृत जाँच हेतु टीम का गठन किया गाया है एवं इसके लिए दोषी व्यक्तियों को चिन्हित करने का निदेश दिया गया है.
जिला पदाधिकारी महोदय का स्पष्ट निर्देश है कि इस प्रकार की गतिविधि को बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.इसके साथ ही जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा इस संदर्भ में सचिव,ग्रामीण कार्य विभाग से बात की गई है एवं वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया है.सचिव महोदय द्वारा बताया गया है कि जो भी इस घटना के दोषी हैं.उनपर विभागीय स्तर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.इसके संवेदक पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.निर्माणाधीन पुल का गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराया जाएगा ताकि स्थानीय एवं अन्य लोगों को सुविधा मुहैया हो एवं आवाजाही निर्बाध रूप से चल सके.