पूर्णिया:-15 मई(राजेश कुमार झा) ग्रामीण कार्य विभाग अन्तर्गत पूर्णिया जिला में चल रहे पुल/पुलिया/सड़कों के निर्माण कार्य का विस्तृत स्थलीय जाँच संबंधित कार्यपालक अभियन्ता को स्वयं करने का निदेश दिया गया.बायसी में पुल ध्वस्त होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संवेदक को किया गया ब्लैकलिस्ट.
विभाग ने भेजा उच्च स्तरीय जाँच दल….
दिनांक 13-05-2023 के रात्रि में बायसी प्रखण्ड के चन्द्रगामा पंचायत के मिलिकटोला के सलीम चौक स्थित पुल के ढहने की घटना पर जिला पधिकारी द्वारा खेद व्यक्त करते हुए साप्ताहिक बैठक में उपस्थित अभियन्ताओं को सख्त हिदायत दिया गया कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति बर्दाश्त नही की जाएगी.विदित हो कि जिला पदाधिकारी द्वारा सचिव,ग्रामीण कार्य विभाग,बिहार से तत्काल बात की गई थी.
फलस्वरूप दोषी संवेदक को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया.जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियन्ता,ग्रामीण कार्य विभाग,कार्य प्रमंडल, बायसी से भी कारणपृच्छा किया गया है.बताते चलें कि पूर्णिया जिला अन्तर्गत ग्रामीण कार्य विभाग,कार्य प्रमंडल.बायसी में 16 पुल एवं 3 सड़क का कार्य, कार्य प्रमंडल,पूर्णिया में 24 पुल एवं 17 सड़क तथा कार्य प्रमंडल धमदाहा में 7 पुल एवं 2 सड़क का कार्य कराया जा रहा है.
सभी सम्बन्धित कार्यपालक अभियन्ता को स्वयं चल रहे कार्यो का स्थल निरीक्षण करने एवं कार्य मानकों के अनुरूप तथा गुणवत्तापूर्ण किया जा रहा है.इसे सुनिश्चित कराने का निदेश दिया. इसकी समय-समय पर अनुश्रवण करते रहे ताकि गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न आये और बेहतर कार्य हो सके.इसी संदर्भ में संबन्धित कार्यपालक अभियन्ताओं को कार्य स्थल पर जाकर जियो टैग फोटो लेने तथा कार्य मे उपयोग की जा रही सामाग्री का लैब टेस्ट कराने का भी निदेश दिया गया.
साथ ही ये भी निदेशित किया गया की कार्य कराने वाले अभियन्ता/व्यक्ति/संवेदक के तकनीकी कमी के कारण कोई गड़बड़ी न हो.इसके लिए सभी कार्यपालक अभियन्ता सतत पर्यवेक्षण करते रहेंगे.इसी परिप्रेक्ष्य में जिला पदाधिकारी द्वारा अत्यंत महत्वपूर्ण तथ्य को सामने रखा गया कि जहाँ-जहाँ पे पुल/पुलिया का निर्माण कार्य किया जा रहा है.वहाँ रात्रि के समय वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बनी रहती है.
अतः सभी अभियन्ता यह सुनिश्चित करायेंगे की कार्य स्थल पर रिफ्लेक्ट स्ट्रपी/लाइट लगा हो,डायवर्सन से सम्बंधित बोर्ड लगा हो.तथा विभाग द्वारा समय-समय पर इस संबंध मे प्राप्त निदेश एवं SOP का अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित किया जाये.ताकि कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त न हो.ऐसा ही समरूप निदेश पथ निर्माण विभाग को दिया गया.