मुजफ्फरपुर/बिफोरप्रिंट : प्रभारी जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने बैंकरों को महत्वपूर्ण आर्थिक कल्याणकारी योजनाओं के लिए लंबित ऋण आवेदनों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया है। उन्होंने आज समाहरणालय सभा कक्ष में बैंकरों के साथ आयोजित बैठक में उक्एत आशय का निर्देश दिया। यह बैठक रोजगार संवर्धन और उद्यमिता विकास को लेकर आयोजित की गई थी।
प्रभारी डीएम ने दो महत्वपूर्ण आर्थिक कल्याण कारी योजनाओं की सहायता राशि में बैंकों को सक्रिय भूमिका निभाने का अनुरोध करते हुए कहा कि पीएमईजीपी और पीएमएफएमई में प्राप्त आवेदकों के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई किया जाए। स्वीकृत 300 आवेदनों मे से अबतक मात्र 200 को भुगतान किया गया है। उन्होंने शेष बचे आवेदनों पर जल्द से जल्द कार्रवाई का निर्देश दिया ।
उन्होने कहा कि निजी बैंकों को भी ऋण प्रदाता के रूप बढ़ -चढ़ कर आगे आने की जरूरत है। उन्होंने बैंक शाखा वार 10से 15 ऋण आवेदन स्वीकृत करने को कहा । प्रभारी डीएम ने अच्छे सिबिल रिपोर्ट वाले उद्यमियों को उनके उद्यमी विकास के लिए पुनः लोन देने की बात कही। बैठक में जीएम डीआईसी,एलडीएम डीपीआरओ दिनेश कुमार समेत अन्य बैंकर उपस्थित थे।