मुजफ्फरपुर/बिफोरप्रिंट : चमकी को धमकी के मद्देनजर एक्शन एड, आंगनबाड़ी तथा जनप्रतिनिधियों के संयुक्त तत्वावधान में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 164 पर मुसहर समुदाय के बच्चों और अभिभावकों की एक बैठक मुखिया सोनी कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान चयनित बच्चों को एक्शन एड की ओर से डिब्बा बंद पूरक आहार वितरित किया गया।
बैठक में विषय प्रवेश एक्शन एड के जिला समन्वयक अरविंद कुमार ने की। उन्होंने बच्चों और माताओं के कुपोषण पर चर्चा करते हुए पोषण पुनर्वास केंद्र की सुविधाओं का जिक्र किया। तथा अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को भूखे पेट नही सोने दे तथा सवेरे जल्दी जगायें। किसी भी तरह की परेशानी में गाड़ी से बच्चे को अस्पताल ले जायें। बैठक में महिला पर्यवेक्षिका स्मिता कुमारी ने चमकी बुखार को लेकर बच्चों को धूप में नही जाने की हिदायत, ओ आर एस घोल पिलाने, रात में मीठा खिलाकर सुलाने की अपील करते हुए ‘चमकी को धमकी’ संबंधी जागरूकता पम्पलेट का वितरण किया।
बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता रौशन कुमार ने बच्चों व अभिभावकों से साफ सफाई से रहने की अपील करते हुए गांव में सस्ते पोषण युक्त खाद्य पदार्थों की चर्चा की और बताया कि किस प्रकार साग, अरुई का पत्ता,ओल, आंवला, सहजन आदि पोषक तत्व समुदाय के आसानी से पहुंच में है जिसका उपयोग समुदाय द्वारा किया जा सकता है। बैठक में सेविका नीलम कुमारी, सहायिका शिला देवी, एक्शन एड के प्रखंड समन्वयक राजगीर कुमार, कोऑर्डिनेटर फिरोज अहमद, सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश मांझी, हैदर अली, मुन्नी देवी, वसुंधरा सिंह उदय कुमार मौजूद थे।