नवादा( रवीन्द्र नाथ भैया) उदिता सिंह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार पंचायत उप निर्वाचन 2023 के निमित्त ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम कचहरी के पंच एवं सरपंच तथा जिला पद के सदस्य का निर्वाचन ईवीएम के माध्यम से कराया जायेगा एवं जिला स्तर पर एफएलसी के बाद प्रखंड स्तर पर कमिशनिंग का कार्य तेजी से चल रहा है। ईवीएम की कमिशनिंग के चरण एवं कमिशनिंग के अवसर पर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी हेतु मास्टर ट्रेनर एवं तकनीकी सहायक की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
प्रखंड नारदीगंज- इंटर विद्यालय नारदीगंज में जिला परिषद सदस्य एवं वार्ड सदस्य
प्रखंड पकरीबरावां-प्रखंड कार्यालय पकरीबरावाॅ में पंच एवं वार्ड सदस्य, प्रखंड सिरदला-प्रखंड कार्यालय में सरपंच, पंच एवं वार्ड सदस्य प्रखंड अकबरपुर-प्रखंड कार्यालय अकबरपुर में पंच एवं वार्ड सदस्य, प्रखंड रजौली-प्रखंड कार्यालय में पंच एवं वार्ड सदस्य, प्रखंड कार्यालय वारिसलीगंज-प्रखंड कार्यालय वारिसलीगंज में पंच एवं वार्ड सदस्य, प्रखंड कौआकोल-प्रखंड कार्यालय कौआकोल में पंच एवं वार्ड सदस्य का निर्वाचन होगा।
प्रशिक्षण में ईवीएम की कमिशनिंग के चरण एवं कमिशनिंग के अवसर पर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में एवं मतदान हेतु कमीशन्ड ईवीएम हेतु बज्रगृह तथा पोल्ड ईवीएम को रखने हेतु बज्रगृह के स्थापना के संबंध में विस्तृत रूप से बताया जा रहा है। जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार सभी प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड में होने वाले कमिशनिंग का सूक्ष्मता से अनुश्रवण किया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत प्रखंडों में चल रहे ईवीएम कमिशनिंग स्थल का भ्रमण करते हुए सूक्ष्मता से अनुश्रवण किया जा रहा है।
उप विकास आयुक्त द्वारा जिले के सभी प्रखंडों का ईवीएम कमिशनिंग कार्य का सतत् पर्यवेक्षण किया जा रहा है। पंचायत उप निर्वाचन 2023 के तहत मतदान की तिथि 25 मई 2023 ,सुबह 7:00 से 5:00 अपराहन तक निर्धारित है। मतगणना की तिथि 27 मई 2023 को 8:00 बजे प्रातः से होगी।