पटना और हावड़ा के मध्य 01 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन

पटना

Desk : यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा हेतु पटना और हावड़ा के मध्य दिनांक 21.05.2023 से 25.06.2023 तक प्रत्येक रविवार को गाड़ी सं. 02024/02023 पटना-हावड़ा-पटना सुपरफास्ट समर स्पेशल चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 02024 पटना-हावड़ा सुपरफास्ट समर स्पेशल 21.05.2023 से 25.06.2023 तक प्रत्येक रविवार को पटना से 05.30 बजे प्रस्थान कर 05.43 बजे पटना साहिब, 06.08 बजे बख्तियारपुर, 06.20 बजे बाढ़,

06.45 बजे मोकामा, 06.52 बजे हाथीदह, 07.13 बजे लखीसराय, 07.36 बजे जमुई, 08.21 बजे झाझा, 08.59 बजे जसीडीह, 09.20 बजे मधुपुर, 09.52 बजे जामताड़ा, 10.06 बजे चितरंजन, 10.39 बजे आसनसोल एवं 11.15 बजे दुर्गापुर रूकते हुए 13.25 बजे हावड़ा पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 02023 हावड़ा-पटना सुपरफास्ट समर स्पेशल दिनांक 21.05.2023 से 25.06.2023 तक प्रत्येक रविवार को हावड़ा से 14.15 बजे प्रस्थान कर 16.08 बजे दुर्गापुर,

16.40 बजे आसनसोल, 17.14 बजे चितरंजन, 17.30 बजे जामताड़ा, 18.01 बजे मधुपुर, 18.26 बजे जसीडीह, 19.30 बजे झाझा, 19.50 बजे जमुई, 20.18 बजे लखीसराय, 20.38 बजे हाथीदह, 20.52 बजे मोकामा, 21.10 बजे बाढ़, 21.30 बजे बख्तियारपुर एवं 22.03 बजे पटना साहिब रूकते हुए 22.30 बजे पटना पहुंचेगी । इस आशय की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी है.