अवधेश कुमार शर्मा बेतिया: विश्व रेड क्रॉस दिवस पर शनिवार को रेड क्रॉस भवन बेतिया में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ने नि:शुल्क स्वास्थ्य जाॅंच शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ प्रभारी चेयरमैन सैयद अब्दुल मजीद व सचिव डाॅ. जगमोहन कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी के मानवीय कार्यों के कारण पूरी दुनिया में उसे सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। हमें गर्व है कि हम रेड क्रॉस सोसाइटी के स्वयंसेवक हैं। पीड़ित मानवता की सेवा इसका मुख्य उद्देश्य है। इसे सरकार की सहायक इकाई भी कहा जाता है।
शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. सद्दाम अंसारी, डॉ. प्रशांत, डॉ. अंकिता गणेश और उनकी टीम के रुस्तम अंसारी ने शिविर में पहुंचे रोगियों की स्वास्थ्य जांच किया एवं उनके स्वास्थ्य के लिए परामर्श दिया। चिकित्सक के परामर्श के अनुसार शिविर में उपलब्ध दवाओं का रोगियों में नि:शुल्क वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रबंध समिति सदस्य सैयद शकील अहमद, सुरैया शहाब, आजीवन सदस्य विश्वनाथ झुनझुनवाला, रेमी पीटर हेनरी, जगदेव प्रसाद, अजहर आलम, शशि देवी, विनय कुमार, समीर खान, सैफुल्लाह, रेड क्रॉस ट्रेनर इमरान कुरैशी, स्वयंसेवक रोहित राज, राम कुमार, रजत राज, कर्मी मधुरेन्द्र कुमार चौबे, अजय राउत सहित दर्जनों रोगी उपस्थित रहे।