नालंदा : अपराध का स्वरूप हो चाहे जैसा, लहेरी थानाध्यक्ष दीपक अपराधियों को दिखा रहे हैं वैसा

नालंदा

साइबर फ्रॉड, हथियार निर्माण व कारोबार के अलावे लूटपाट के मामले का सफल उद्भेदन…

बिहारशरीफ/अविनाश पांडे : नालंदा में कानून का राज है। पुलिस अपराधियों का इलाज कर रही है। पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा द्वारा अपराध नियंत्रण को लेेकर बनी योजना धरातल पर दिखने लगा है। अपराध का स्वरूप चाहे जैसा हो हरेक मामले में नालंदा पुलिस का बेहतर परफॉर्मेंस देखा जा रहा।

एक हिंसा को लेकर खासा चर्चित रहा शहर का लहेरी थाना क्षेत्र आज की तारीख में अमनपसंद लोगों की नजरों में सकारात्मक परिणाम दे रहा है। पिछले कुछ दिनों पूर्व इंस्पेक्टर दीपक कुमार लहेरी के थानाध्यक्ष नियुक्त हुए। थानाध्यक्ष की कुर्सी संभालते ही अपराध नियंत्रण पर बेहतर कार्य कर शहर के अमनपसंद लोगों के बीच पुलिस की छवि बेहतर की। योगदान के तत्काल बाद थानाध्यक्ष ने कई कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी की। शहर के कटरा पर चल रहे हथियार के एक कारखाने का उद्भेदन किया।

अर्ध निर्मित हथियार भी बरामद किए इसी तरह शहर के मछली मंडी के समीप एचडीएफसी बैंक के एटीएम चेंबर से अंतर राज्य साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया यह साइबर फ्रॉड लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी का काम करता था अपराधियों के पास से हजारों रुपए नगद 11 एटीएम कार्ड के अलावे एक मिलेनियम एटीएम कार्ड बरामद किया गया।

इसी तरह लहेरी थाना क्षेत्र के बाजार समिति के समीप एक सुरक्षा गार्ड से अपराधियों द्वारा की गई लूटपाट की घटना का सफल उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की। फेसबुक पर हथियार के साथ फोटो डालने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर सह लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि कानून को हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

अपराध नियंत्रण एवं सांप्रदायिक सौहार्द वातावरण को बनाये रखने में सहयोग के लिए लहेरी थानां में पिछले दिनों शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में आयोजित हुई। जिसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है शांति समिति के बैठक में उपस्थित शहर के प्रबुद्ध जनों ने पूरे विश्वास के साथ कहा कि उनका सहयोग हमेशा रहेगा