BAU: Anti-terrorism दिवस पर निकाली गई प्रभात फेरी

बक्सर

-आतंक वादी विरोधी नारों से विश्वविद्यालय परिसर गूंज उठा

Vikrant: बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के कुलपति डॉ डीआर सिंह के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस पर प्रभातफेरी का आयोजन किया गया. मौके पर बिहार कृषि विश्व विद्यालय के पी आर ओ डा राजेश कुमार ने कहा कि दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर मनाए जाने वाले इस दिवस का मुख्य उद्देश्य युवाओं को हिंसा और आतंकवाद की राह से दूर करना है. इससे आम जन मानस की पीड़ा को उजागर करना एवं समाज में जागरूकता पैदा करना है.

इस अवसर पर कृषि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं वैज्ञानिकों कर्मचारियों एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सबौर की छात्राओं तथा शिक्षिकाओं ने भाग लिया आतंकवादी विरोधी नारों से पूरा विश्वविद्यालय का आवासीय परिसर गूंज उठा बच्चों ने बड़े जोर शोर से भाग लिया एवं उनके नारों से लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ रहे थे .

इस आशय की जानकारी बिहार कृषि विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ राजेश कुमार ने दी. आगे पी आर ओ डा राजेश कुमार ने कहा कि देश व समाज में हिंसा का कोई स्थान नही है. देश में शांति व भाईचारे की भावना को जिंदा रखने के लिए आज संकल्प लेने की जरूरत है.