पूर्णिया:-22 मई (राजेश कुमार झा) : दिनांक-20.05.2023 को लगभग 5:30 बजे शाम में नगर परिषद बनमनखी की सभापति के स्कार्पियो गाड़ी पर फायरिंग की घटना का किया पर्दाफाश. बताते चलें कि सहरसा का तीन कुख्यात अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये बनमनखी में मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था.
रास्ते में नगर सभापति बनमनखी की गाड़ी से धक्का लग गया.जिससे मोटरसाइकिल सवार तीनो अपराधी गिर गए और नगर सभापति की स्कॉर्पियो में दनादन फायरिंग कर दी.पुलिस को जानकारी मिलते ही त्वरित कारवाई करते हुए एक अभियुक्त को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्णिया आमिर जावेद के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी हुलाश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
जिसके सदस्य थानाध्यक्ष बनमनखी पु0नि0 मेराज हुसैन, पु0अ0नि0 वरुण कुमार झा,पु0अ0नि0 नवदीप कुमार गुप्ता, सिपाही सर्वजीत राम, सुरेंद्र कुमार, सुनील दास आदि पुलिसकर्मी शामिल थे.गठित पुलिस टीम के द्वारा अनुसंधान के क्रम में यह ज्ञात हुआ कि घटना रोज रेज के कारण घटित हुई है जिसके तहत सहरसा जिला के तीन कुख्यात अपराध कर्मी किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के नियत से मोटरसाइकिल पर सवार होकर बनमनखी थाना क्षेत्र में घुसे थे, इसी बीच सभापति की गाड़ी स्कॉर्पियो के द्वारा उक्त अपराधकर्मी के मोटरसाइकिल को धक्का मारकर गिरा दिया गया।
जिसके कारण अपराध कर्मियों के द्वारा उनके गाड़ी पर गोली चलाई गई। गोलीबारी की घटना के तुरंत बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अपराध कर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.अनुसंधान के क्रम में गठित पुलिस टीम के द्वारा फरार दो(02) अभियुक्तों को आज दिनांक-22.05.23 को गिरफ्तार कर विधि सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
(1) अभियुक्त राम कृपाल राम का आपराधिक इतिहास :
- सदर थाना(सहरसा) कांड संख्या -40/22 दिनांक-13.01.22 धारा-392 भा द वि
- सदर थाना(सहरसा) कांड संख्या -410/22 दिनांक-23.05.22 धारा-379 भा द वि
3.सदर थाना(सहरसा) कांड संख्या -596/22 दिनांक-20.08.22 धारा-356/379 भा द वि
(2) अभिमन्यु शर्मा उर्फ़ मुन्नू शर्मा का आपराधिक इतिहास:-
1.सदर थाना(सहरसा) कांड संख्या -477/21 दिनांक-18.06.21 धारा-25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट - सदर थाना(सहरसा) कांड संख्या -40/22 दिनांक-13.01.22 धारा-392 भा द वि
- सदर थाना(सहरसा) कांड संख्या -410/22 दिनांक-23.05.22 धारा-379 भा द वि
4.सदर थाना(सहरसा) कांड संख्या -596/22 दिनांक-20.08.22 धारा-356/379 भा द वि