मुज्जफरपुर/बिफोरप्रिंट। आज प्रखंड कार्यालय मीनापुर में द्वितीय जेंडर फोरम की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में की गई जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत जेई एवं एईएस के संबंध में चर्चा के साथ की गई जिसमें जिला परियोजना प्रबंधक जीविका अनीशा गांगुली के द्वारा बताया गया की जिला प्रशासन का संकल्प ” न्यूनतम जेई और एईएस के मामले एवं शून्य मृत्यु दर हो” ये हम सबको मिलकर सुनिश्चित करना है।
जिसके लिए सभी स्तर पर व्यापक जन जागरूकता किया जाना आवश्यक है।इसके उपरांत उपस्थित सभी गणमान्य लोगों द्वारा मुजफरपुर जिले से संबंधित घटते हुए जो लिंगानुपात के संदर्भ में चिंता व्यक्त करते हुए उपस्थित सभी लोगों द्वारा यह शपथ लिया गया की सभी लोग सामूहिक प्रयास से समाज में व्यापक पैमाने पर हमलोग जनजागरूकत फैलाने का काम करेंगे ताकि जो लिंग अनुपात में असंतुलन है ना केवल हम उसे ठीक कर सके बल्कि जो राष्ट्रीय औसत से भी ऊपर पहुंच सके।
चर्चा के क्रम में CLF के माध्यम से सभी जीविका दीदियों एवं उनके परिवार के बच्चों/बच्चियों की शिक्षा के बारे में बातचीत के क्रम में बताया गया की सभी जीविका की दीदियों एवम् उनके बच्चे NIOS, IGNOU एवम् NOU जैसे अन्य शैक्षणिक संस्थान से अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने हेतु प्रयास करेंगी। ताकि समाज में शिक्षा का स्तर बढ़ सके ताकि सभ्य एवम् शिक्षित समाज का निर्माण हो सके।
जिसमें लैंगिंग असामनता सरीखे मुद्दों को मजबूती से कम किया जा सके।इस कार्यक्रम में अंचलाधिकारी मीनापुर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक,जीविका, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, थाना अध्यक्ष मीनापुर, C3 के जिला पदाधिकारी व प्रखंड पदाधिकारी एवं सभी जीविका कर्मी के साथ साथ सभी CLF से प्रतिनिधि उपस्थित हुए।