जन समस्याओं के विरोध में जाप का धरना

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिफोरप्रिंट। जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के द्वारा आज समाहरणालय पर एकदिवसीय महाधरणा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री वेद प्रकाश ने कहा कि पिछले एक माह से स्मार्ट मीटर के नाम पर पूरे जिले वासियों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है पूर्व से लगातार जो बिल मिल रही थी उसमें 2 गुना और 3 गुने का सीधा इजाफा कर दिया गया है।

लोग अपना नौकरी और कार्य छोड़ कर लगातार बिजली विभाग का चक्कर लगा रहे हैं दूसरी तरफ विभाग के अधिकारी कार्यालय छोड़कर गायब हो जा रहा है जिसका अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक विरोध दर्ज कर दी है एवं मांग करती है तत्काल पुरानी व्यवस्था को बहाल किया जाए।

दूसरी तरफ लगातार जिले से लेकर प्रखंड एवं पंचायतों तक झोलाछाप डॉक्टर एवं निजी क्लीनिक के मनमानी की वजह से लोग लगातार मौत के मुंह में जा रहे हैं आर्थिक शोषण किया जा रहा है सरकारी अस्पतालों की हालत काफी दयनीय है लोगों को बेड तक की सुविधा मुहैया नहीं हो पा रही है वहीं प्रशासन सब कुछ ठीक-ठाक होने का दावा कर रही है जन अधिकार पार्टी मुजफ्फरपुर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था के समुचित प्रबंधन की मांग कर रही है।

जिससे आम लोगों को बिना किसी पैरवी के समुचित इलाज की व्यवस्था हो सके। तीसरी तरफ मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से नित्य दिन हत्या एवं अपराध की घटनाएं चरम सीमा पर है प्रशासन आवाम की रक्षा एवं न्याय सुनिश्चित करने में पूरी तरह विफल है सामाजिक कार्यकर्ताओं के आग्रह को भी नजरअंदाज कर दिया जा रहा है।

पूरी तरह अफसरशाही हावी है जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है एवं उपरोक्त तीनों मांग पर अभिलंब कठोर कार्रवाई की मांग करती है अन्यथा जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक जिले से लेकर प्रखंड एवं पंचायत महा आंदोलन विवश होगी और यह अभियान लगातार चलाई जाएगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सबल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश कुमार ने कहा निजी क्लीनिक की मनमानी से बेतहाशा वृद्धि घर पर दवाई उपलब्ध कराई जा रही है।

हफ्ते में बड़े-बड़े डॉक्टरों के द्वारा एक दिन ही मरीजों के लिए नंबर लगाने की व्यवस्था की जा रही है मनमाने तरीके से फीस वसूली जा रही है लोगों को लगातार शोषण किया जा रहा है जिसके खिलाफ जन अधिकार पार्टी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव रानू शंकर ने कहा अपराधी मस्त प्रशासन पर कुछ यही कहावत है जिला प्रशासन पर बिल्कुल ठीक बैठता है।

नित्य दिन की अपराधिक घटनाएं हमें व्यतीत करती है एवं प्रशासन के उदासीन रवैया से न्याय सुनिश्चित करना मुश्किल हो गया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष प्रभात रंजन झा, युवा अध्यक्ष रवि गुप्ता, युवा प्रदेश सचिव अभिषेक अस्मित,अधिवक्ता मुकेश कुमार,अधिवक्ता मनोज कुमार, रीना सिंह,आशा देवी,मुकेश राय,सुल्तान अली,चितरंजन कुमार,सत्यनारायण यादव,जहागीर खान,रामदरश, प्रदीप दास,धर्मवीर कुमार,अशोक राय,लक्ष्मण राय समेत सैकड़ों कार्यकर्ता इस महा धरना में शामिल थे।