–अभियान बसेरा के तहत जिला के लिए निर्धारित लक्ष्य 1400 के विरुद्ध 1343 लोगों को किया गया सूचीबद्ध
Biharsharif/Avinash pandey : अपर समाहर्त्ता मंजीत कुमार ने आज हरदेव भवन सभागार में राजस्व की समीक्षा बैठक की। परिमार्जन,म्युटेशन, कृषि गणना, ऑनलाइन एलपीसी, जमीन मापी, सरजमीनी सेवाएं, अतिक्रमण वाद, भूमि बंदोबस्ती आदि पैरामीटर में उपलब्धि के आधार पर राज्य स्तर पर सभी अंचलों की मासिक रैंकिंग की जाती है। इन सभी सेवाओं से संबंधित मामलों में सभी अंचलाधिकारियों को संख्यात्मक एवं गुणात्मक सुधार लाने का निदेश दिया गया। अभियान बसेरा के तहत जिला के लिए निर्धारित लक्ष्य 1400 के विरुद्ध 1343 लोगों को सूचीबद्ध किया गया है। अतिक्रमण वादों के निष्पादन में तेजी लाने का निदेश दिया गया।
सभी वादों में अभिलेख का विधिवत संधारण सुनिश्चित करने को कहा गया। म्युटेशन के सभी लंबित मामलों का निष्पादन 30 जून तक अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। जिला में म्यूटेशन के निष्पादित लगभग 2 लाख 91 हजार मामलों में 58.48 प्रतिशत मामले स्वीकृत एवं शेष मामले अस्वीकृत किये गए हैं। परिमार्जन के निष्पादित मामलों में लगभग 63 प्रतिशत स्वीकृत एवं 32 प्रतिशत अस्वीकृत किये गए हैं।
सभी लंबित मामलों का विधिवत निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा गया। अंकेक्षण से संबंधित आपत्तियों तथा एसी-डीसी विपत्र के समायोजन हेतु लंबित मामलों को प्राथमिकता से निष्पादित करने का निदेश दिया गया। बैठक में सभी भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, राजस्व शाखा प्रभारी , सभी अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी उपस्थित थे।