नालंदा के यातायात पुलिस उपाधीक्षक अरूण कुमार सिंह का हुआ तबादला

बिहारशरीफ

— भेजे गए बीएमपी टू डेहरी ऑन सोन

Biharsharif/Avinash pandey : बिहार में बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है। गृह विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए 55 डीएसपी और एसडीपीओ का ट्रांसफर पोस्टिंग किया है। स्थानांतरण की सूची में पिछले 3 वर्षों से एक ही जिले में तैनात कई डीएसपी शामिल हैं. कई जिलों में सुरक्षा डीएसपी के अलावे साइबर क्राइम को कंट्रोल करने के लिए साइबर डीएसपी को भी तैनात किया गया है.

जिसमें पटना, नवादा और नालंदा मुख्यतः शामिल है.वहीं नालंदा में यातायात डीएसपी अरुण कुमार सिंह की जगह सुनील कुमार सिंह यातायात डीएसपी के पद पर पदस्थापित किये गये हैं। वहीं नालंदा में ज्योति शंकर को साइबर क्राइम का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है।

वर्तमान यातायात पुलिस उपाधीक्षक अरूण कुमार सिंह का तबादला बीएमपी-2 डेहरीओनसोन किया गया। श्री सिंह करीब सवा चार वर्ष इस पर बने रहे। इनका कार्यकाल काफी बेहतर रहा। यातायात प्रबंधन को मज़बूत करने में इनका अहम योगदान रहा।