किसान उत्पादक संगठन से जुड़कर किसान बनेंगे आत्मनिर्भर

नवादा

नवादा(रवीन्द्र नाथ भैया) केंद्र सरकार ने एफपीओ स्कीम के तहत पूरे देश में दस हज़ार एफ़पीओ बनाने का लक्ष्य रखा है। लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करने को ले विभिन्न सरकारी एवं ग़ैरसरकारी संगठनों द्वारा किसान उत्पादक संगठन का समवर्धन किया जा रहा है। जिले में भी भारत सरकार के इस स्कीम के अंतर्गत सभी प्रखंड में एफ़पीओ बनाए गये हैं और जिसे राज्य एवं केंद्र के विभिन्न विभागों द्वारा सहयोग और मार्गदर्शन किया जा रहा है।

इस क्रम में नाबार्ड द्वारा कार्यान्वित एवं प्रोत्साहित एफ़पीओ के निरीक्षण करने पहुंचे नाबार्ड के ज़िला विकास प्रबंधक सुशांत रौशन ने बताया कि एफ़पीओ खेत से बाज़ार तक किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करती है, उत्पादक संगठन से जुड़कर किसान आत्मनिर्भर होंगे तथा उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति में भी बदलाव आएगा। ज़िला विकास प्रबंधक द्वारा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के बरनावां ग्राम पंचायत के कुम्भी गांव पहुंच एफ़पीओ का निरीक्षण करते हुए एफ़पीओ के निदेशक मंडल एवं कार्यकर्ताओं को एफ़पीओ के कुशल प्रबंधन के लिए सुझाव दिया।

मौके पर कौशल्या फ़ाउंडेशन के भास्कर झा, वारिसलीगंज प्रखंड के एफ़पीओ अध्यक्ष श्याम सुन्दर कुमार, सचिव राजेश शर्मा सम्मानित किसान भूषण सिंह, महेश सिंह, रामानुज प्रसाद, विपिन कुमार, चंदन कुमार, पंकज कुमार, गोपाल कुमार, प्रमोद सिंह, विपिन बिहारी, प्रभात कुमार, रिंकू देवी तथा अनिल चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।