सासाराम/अरविंद कुमार सिंह : सरकार द्वारा शिक्षक नियमावली में बदलाव कर बीपीएससी के माध्यम से नियुक्ति को लेकर के शिक्षकों ने विरोध करने का निर्णय लिया ।जिस पर शिक्षकों ने आक्रोश मार्च निकालते हुए नई नियमावली का विरोध किया है ।सासाराम में कई नारों के साथ विरोध प्रदर्शन किया। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने गुरुवार को एकदिवसीय आक्रोश मार्च निकाला।
सासाराम के जिला शिक्षा परियोजना कार्यालय से निकलकर यह आक्रोश मार्ग सासाराम के समाहरणालय तक पहुंचा तथा समाहरणालय पर इन लोगों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। शिक्षकों का कहना है कि सरकार अपने नियमावली में जल्द से जल्द सुधार करें। शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दे।
साथ ही शिक्षकों के हित के खिलाफ बनाए गए तमाम तरह के निर्णय को वापस ले। इन्हीं सब मांगों को लेकर शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षक प्रदर्शन कर रहे हैं। आक्रोश मार्च के दौरान शिक्षकों ने सीएम नीतीश कुमार तथा डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव के खिलाफ भी नारेबाजी की। साथ ही जल्द से जल्द अपनी समस्याओं को दूर करने की सरकार से मांग की।