पश्चिम चम्पारण जिला के शिक्षकों के ईपीएफ खाता का केवाईसी अनिवार्य : डीपीओ

बेतिया

अवधेश कुमार शर्मा, बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला के प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के ईपीएफ अंशदान उपरांत मिलने वाले लाभ को लेकर सभी शिक्षकों का केवाईसी किया जाना अनिवार्य है। इस बावत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) स्थापना ने पत्र निर्गत कर जिला के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया है कि केवाइसी 29 मई 2023 तक प्रत्येक स्थिति में पूर्ण करना सुनिश्चित किया है। जिसके लिए अद्यतन आंकड़े की मांग सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से की गई है।

डीपीओ स्थापना ने अपने पत्र में बताया है कि केवाईसी का कार्य व्यक्तिगत स्तर, विभागीय स्तर और क्षेत्रीय कार्यालय मुजफ्फरपुर तीन स्तर पर किया जाना हैं । विभागीय स्तर पर यह कार्य निजी एजेंसी टैक्सट्रिम्स बंगाली कॉलोनी बेतिया करेगी, यह शिक्षकों के लिए शुल्क आधारित सुविधा है। शिक्षकवृंद का आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक की छाया प्रति, यूएनए नंबर, नोमिनी का आधार कार्ड , पैन कार्ड की फोटो कॉपी अनिवार्यतः उपर्युक्त एजेंसी को उपलब्ध कराएं, जिससे ससमय केवाईसी का कार्य पूर्ण हो सके।

ईपीएफ, केवाईसी में अवैध उगाही का आरोप
बेतिया। टीईटी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राहुल राज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया है कि जिला में शिक्षकों के ईपीएफ केवाईसी का कार्य कर रहे टैक्सट्रिम्स बंगाली कॉलोनी प्रति शिक्षक 500 रुपए की मांग की वसूली कर रहा है, यह सरकारी नियम के विरुद्ध है।

डीपीओ स्थापना के निर्गत पत्र में शुल्क को लेकर स्पष्ट नहीं किया गया है कि केवाईसी के लिए उपर्युक्त एजेंसी को कितना शुल्क देना है। जिससे शिक्षको में असमंजस की स्थिति बनी हुई है और विभाग की कार्यशैली के प्रति आक्रोश व्याप्त है। विभाग द्वारा केवाईसी के शुल्क को सार्वजनिक नहीं किया जाता है तो मजबूरन सभी शिक्षक उग्र प्रदर्शन करेंगे ।