पहली हो या दुसरी बच्ची मिलेगा कन्या उत्थान का लाभ-सीडीपीओ
बक्सर,विक्रांतः डुमरांव की सीडीपीओ नीरू बाला ने गृह भ्रमण कर मुख्यमंत्री उत्थान योजना के अंर्तगत मिलने वाले लाभ से लोगों को अवगत कराया। सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी सेविकाआंें सहित नवजात बच्चियों के माता व पिता के बीच सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की जानकारी प्रदान की और कहा कि बच्ची पहली हो अथवा दुसरी दोनों बच्ची मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ पाने को हकदार है। उन्होनें सेविकाआंें से जरूरतमंद माता पिता का कन्या उत्थान योजना का आवेदन भरवाने को निर्देशित किया।
आगे सीडीपीओ नीरू बाला ने कहा कि समय के बदलते परिवेश में बेटियां भी उड़ान भरने लगी है। बेटी किसी भी स्तर पर बेटा से कम नहीं है। बेटी व बेटा एक समान है। उन्होनें कहा कि यूपीएससी की परीक्षा में बिहार की दो बेटी ने यूपीएससी की परीक्षा में सफल ही नहीं हुई है।बल्कि बेहतर स्थान पाकर प्रदेश का नाम पूरे देश में गौरवान्वित किया है। सीडीपीओ नीरू बाला ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सरकार के इस श्लोगन को सच्च व सार्थक बनाए जाने की दिशा में सबका सहयोग अपेक्षित है।