Biharsharif/Avinash pandey : रविवार को ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री श्रवण कुमार एवं स्थानीय सांसद कौशलेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से सदर अस्पताल में लगे लिफ्ट का उद्घाटन किया। इस मौके पर मंत्री श्री कुमार कहा कि सदर अस्पताल में यह लिफ्ट मरीजों के लिए वरदान साबित होगा। असहाय लोग असाध्य रोग से पीड़ित के लिए यह लिफ्ट काफी उपयोगी साबित होगा। वहीं सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल के मूलभूत सुविधाओं में इस लिफ्ट से इजाफा होगा।
अब किसी भी तल पर आवश्यकतानुसार आसानी से ऑपरेशन होगा, तीनों तल पर मरीजों के लिए आसानी से गरमा गरम खाना भी पहुंच सकेगा, गर्भवती महिलाओं के ब्लड जांच और ईसीजी के लिए प्रथम तल पर गर्भवती महिलाएं आराम से जा सकेंगे, एवं द्वितीय तल पर भी मरीजों को रखा जा सकेगा। यह लिफ्ट सदर अस्पताल बिहारशरीफ के लिए रीढ़ साबित होगा। हमारी सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाए इसी उद्देश्य से काम कर रही है।
कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि हम जनता के द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं। हमारे संसदीय विकास क्षेत्र का जो भी राशि है वह जनता की सेवा के लिए होता है। इस अवसर पर वरीय अपर समाहर्ता मनजीत कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ अविनाश कुमार सिंह नवादा के सिविल सर्जन डॉ रामकुमार, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ कुमकुम, डॉक्टर सावन सुमन, कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल 1 बिहार शरीफ इंजीनियर पंकज कुमार सहायक अभियंता असमित राज कनीय अभियंता मनीष कुमार हॉस्पिटल मैनेजर सुरजीत कुमार जदयू के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद, रेड क्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, डॉ शशिकांत कुमार टोनी, अमित कुमार रिकी, डॉ धनंजय देव, सुजीत कुमार, दिनेश कुमार संजय कुमार, आफताब आदि दर्जनों चिकित्सक तथा सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।