पासी समाज ने निकाला आक्रोश मार्च

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) ताड़ी बिक्रेताओं की पुलिस द्वारा की जा रही गिरफ्तारी के विरोध में जिला मुख्यालय में समाज से जुड़े लोगों ने आक्रोश मार्च निकाला. नगर भ्रमण के पश्चात मार्च समाहरणालय गेट पर पहुंच मुख्यमंत्री के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन समाहर्ता को सौंपा.

वक्ताओं ने कहा कि नितीश सरकार समाज के साथ सौतेला ब्यवहार कर रही है. शराब बंदी की आड़ में प्राकृतिक जूस ताड़ी के नाम पर निर्दोष पासी समुदाय के लोगों को जेल भेजने का काम कर रही है.

हिसुआ नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रत्याशी सह पत्रकार सुनील कुमार ने कहा कि हमारे समाज का मुख्य जीविकोपार्जन का साधन ताड़ी है. उत्पाद विभाग व पुलिस कर्मी ताड़ी बेचने पर निर्दोष लोगों को जेल में डाल रही है . पासी समाज इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा.

25 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, बाइक जप्त
जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर पुलिस ने छापामारी कर 25 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. इस क्रम में शराब ढोने के उपयोग में लाये जा रहे मोटरसाइकिल को जप्त कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है.

बताया जाता है कि पुलिस को शराब से लदे मोटरसाइकिल सवार के सफीगंज की ओर जाने की गुप्त सूचना मिली. सूचना के आलोक में मोटरसाइकिल सवार को रोक तलाशी ली जिसमें 25 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही मोटरसाइकिल व शराब को जप्त कर सवार को गिरफ्तार कर लिया. इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है.