संग्रामपुर/उमेश कुमार। मनरेगा योजना में प्रखण्ड स्तर पर फैले अनियमिता को लेकर सोमवार को जिले के संग्रामपुर प्रखण्ड के युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित युवाओं ने राजन कुमार, सतेंद्र कुमार सिंह,भोला सिंह के नेतृत्व में संग्रामपुर ब्लॉक चौक पर जम कर नारेबाजी करते हुए मनरेगा पीओ मनीष कुमार व जेई निरंजन कुमार का पुतला दहन किया। राजन कुमार व सतेंद्र सिंह भोला सिंह का कहना था कि पीओ व जेइ के पद स्थापना काल के बाद से मरेगा योजना में फर्जी तरीके से नाम अदल बदल कर एक ही सड़क पोखरा व नाले की सफाई करवा कर सरकारी राशि की बंदरबांट की गई हैं.
जिसको पिछले मार्च महीने में जांच के लिए उप विकास आयुक्त को आवेदन दिया गया था लेकिन तीन माह बाद भी कोई करवाई नहीं। एक नहर और पाइन की सफाई प्रत्येक वर्ष स्थल नाम अदल बदल कर की गई जिस उदाहरण प्रखण्ड के लगभग सभी पंचायत हैं। वहीं निजी तालाब की खुदाई की स्थिति भी वहीं हैं।यहां गण्डक नदी के दियरा क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष पीओ और जेइ के द्वारा मिली भगत से बिना मजदूर लगाए जेसीवी मशीन से काम करवा कर फर्जी तरीके से एक ही तालाब की खुदाई दिखा कर राशि की बन्दर बांट की गई हैं।
जिसकी जानकारी के वावजूद पीओ कुछ नहीं करते हैं।आक्रोशित लोगों ने पीओ व जेइ को निलंबित करने इनके कार्यकाल की सभी योजनाओं की उच्चस्तरीय जांच करने के साथ इसमें संलिप्त लोगो पर करवाई करने की मांग किया हैं। पुतला दहन के दौरान रूपेश कुमार,उपेंद्र सिंह,बबलू कुमार,विकास पासवान,सनम कुमार, रामु कुमार, खेसारी कुमार समेत कई दर्जन लोग मौजूद थे।