स्टेट डेस्क/पटना! निगरानी ब्यूरो की मुख्यालय टीम ने बेतिया में एक मार्केटिंग अफसर को रंगे रिश्वत लेते हाथों गिरफ्तार किया है। मझौलिया प्रखंड में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पद पर तैनात शैलेन्द्र कुमार बुधवार 31 मई को बेतिया के न्यू कालोनी में अपने आवास पर 55 हजार रुपये बतौर रिश्वत ले रहे थे। ब्यूरो के डीजी आलोक राज ने इसकी पुष्टि की है।
बताया जाता है बेतिया के मुफ्फसिल थाना क्षेत के अजीत कुमार ओझा , पिता – अर्जुन ओझा ने ब्यूरो में शिकायत की थी कि जनवितरण प्रणाली की दुकान का लाइसेंस रद्द नहीं करने और स्पष्टीकरण नहीं पूछने के बदले में मार्केटिंग अफसर शैलेन्द्र कुमार 75 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं।
जांच में शिकायत सही पायी गयी तो ब्यूरो ने डीएसपी सुजीत कुमार सागर के नेतृत्व में छापामारी टीम गठित की। टीम ने बुधवार की सुबह जाल बिछाकर शैलेन्द्र कुमार को रिश्वत की राशि के साथ दबोच लिया। बताया जाता है कि गिरफ्तार शैलेन्द्र से पूछताछ चल रही है। पूछताछ पूरी होने के बाद उसे मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी कोर्ट में पेश किया जायेगा।