पूर्णिया:-01 जून(राजेश कुमार झा) डगरूआ थाना क्षेत्र के किसान पैट्रोल पंप के पास तेज़ रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से ऑटो सवार एक छात्रा की मौत हो गई.वहीं 7 छात्रा घायल हो गए है.सभी घायल छात्रा का इलाज पूर्णिया जीएमसीएच में चल रहा हैं.जिसमें 2 की स्थिति गंभीर होने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.मृतक छात्रा की अल्मा निवासी मजीबुर रहमान के 16 वर्षीय पुत्री मेहर के रुप में की गई हैं.
वहीं घायलों में रानी, प्रियंका,लखी,सानिया,नूरी,सपना एवं काजल हैं.सभी घायल भी अल्मा की रहने वाली है.घटना के बारे में घायल छात्रा प्रियंका ने बताया ऑटो पर सवार होकर सभी 8 छात्रा हसनपुर हाई स्कूल पढ़ने के लिए जा रही थी.इसी दौरान किसान पैट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दिया.टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो का बैठे सभी आठों छात्र घायल हो गए. जिससे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच पहुंचाया गया.
जहां इलाज के दौरान पूर्णिया जीएमसीएच के डॉक्टरों ने मेहर नामक छात्रा को मृत घोषित कर दिया.वही दो की स्थिति गंभीर होने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया.फिलहाल पांच छात्राओं का इलाज पूर्णिया जीएमसीएच में ही चल रहा है.वही मामले की जानकारी देते हुए डगरूआ थानाध्यक्ष रामचंद्र ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हुई है.वहीं 07 घायल है.जिसका इलाज पूर्णिया जीएमसीएच में चल रहा है.मौका का फायदा उठाकर ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है ट्रक को पुलिस ने जप्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.