पूर्णिया : रुपौली एवं टिकापट्टी थानाक्षेत्र में लूट की अजीबोगरीब घटना से पुलिस परेशान और व्यवसायी भयभीत…पीड़ित का मीडिया के सामने लूट की बात स्वीकारना और थाना पहुंचते ही बयान से मुकर जाना…कहीं कुछ तो गड़बड़ है…सच्चाई को तलाशती पुलिस..पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-02 जून(राजेश कुमार झा) मीडिया के सामने पीड़ित कहता है की दो अपराधी पिस्टल सटाकर लूट लिया.लेकिन थाना पहुंचते ही वादी अपना बयान बदल देता है और कहता है लूट नहीं हुई है.आखिर सच क्या है.सच्चाई को तलाशती पुलिस. बताते चलें कि दो बाइक सवार अपराधी पुलिस को लगातार खुली चुनौती देते हुए बृहस्पतिवार को करीब 11 बजे दिन में रूपौली थाना क्षेत्र के अतिव्यस्ततम आझोंकोपा -छर्रापट्टी मुख्य सड़क पर आझोंकोपा गांव से महज 500 मीटर आगे लालो भगत के बगीचा के समीप मवेशी व्यवसायी पिता पुत्र से 2 लाख 47 हजार 7 सौ रुपये नगदी और दोनों पिता पुत्र का मोबाइल लूट कर फरार हो गया.सूचना मिलते ही रूपौली और टीकापट्टी दोनों थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. पीड़ित ब्यवसाई मो फोचो और पुत्र मो0 आविद मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के लौआलगान का रहने वाला बताया जारहा था.

पीड़ित ब्यवसाई ने बताया कि वे लोग पिकअप पर बृहस्पतिवार की सुबह अपने घर से 6 मवेशी लोड कर कटिहार जिले के खेड़िया मवेशी हाट बिक्री करने गया था.मवेशी बिक्री करने के बाद मवेशी व्यवसायी दोनों पिता पुत्र मवेशी बिक्री का रुपये नगदी लेकर पिकअप पर ही बैठ कर घर के लिए निकला.रास्ते मे चांदपुर गांव में पिकअप चालक उत्तम कुमार के ससुराल में रुक कर चाय पानी पिया.उसके बाद फिर घर के लिए निकला.जिस रास्ते से मवेशी व्यवसायी मवेशी लेकर सुबह घर से खेड़िया गया था.उसी रास्ते से फिर घर भी जारहा था. आझोंकोपा गांव से जैसे ही आगे बढ़ा तो एक पल्सर बाइक पर सवार दो लोग तेजी से पिकअप को ओवरटेक कर आगे निकला. जब तक पिकअप चालक और मवेशी व्यवसायी कुछ समझ पाता तब तक बाइक सवार अपनी बाइक पिकअप के आगे बीच सड़क पर ही खड़ी कर पिस्टल लहराते हुए पिकअप का गेट खोल दिया.

गेट खोलते ही दोनों अपराधी मवेशी ब्यवसाई पिता पुत्र के कनपटी में पिस्टल सटा कर बोला कि रुपये निकालो. एक अपराधी मवेशी ब्यवसाई के पुत्र आविद के जेब मे रखे 2 हजार 7 सौ नगदी निकाल कर बोला कि और रुपये कहाँ है. हमलोगों को मैसेज है कि तुम दोनों पिता पुत्र खेड़िया हाट से मवेशी बेच कर मोटा रुपये लेकर घर जारहे हो.जल्दी निकाल कर दो नही तो गोली मार देंगे.अपने और अपने बेटे के कनपटी पर पिस्टल सटा देख व्यवसायी झोला में रखे 2 लाख 45 हजार नगदी दे दिया.उसके बाद दोनों अपराधी पिता पुत्र का दोनो मोबाइल लेकर बाइक पर सवार होकर छर्रापट्टी की तरफ फरार हो गया.

13 दिन पूर्व भी रूपौली -कुर्सेला मुख्य मार्ग पर रूपौली और टीकापट्टी थाना के सीमा पर किराना ब्यवसाई से 3 लाख 85 हजार की हो चुकी है लूट:
:मकई के सीजन आते ही रूपौली कुर्सेला मुख्य मार्ग पर तेलडीहा और तीनटंगा मोड़ के साथ ही आसपास के मुख्य सड़कों पर लूट की घटना बढ़ जाती है.पिछले 20 मई को सुबह करीब आठ बजे दिन में ही रूपौली -कुर्सेला मुख्य मार्ग पर बहदुरा गांव के किराना ब्यवसाई मुनेश्वर साह से बाइक सवार अपराधियो ने पहले मिनी ट्रक रुकवाई फिर कनपटी पर पिस्टल सटा कर 3 लाख 85 हजार नगदी और गले से आठ आना भर का सोने का लॉकेट लूट कर फरार हो गया.उससे पहले भी 25 अप्रैल को छर्रापट्टी गांव के सीएसपी संचालक अमर कुमार जायसवाल से पूर्णिया से वापस घर लौटने के दौरान बाइक सवार अपराधियो ने रूपौली -कुर्सेला मुख्य मार्ग पर गरीब घाट मोड़ से आगे दिनदहाड़े 3 लाख 27 हजार लूट कर फरार हो गया था.

जिसका उद्भेदन आज तक टीकापट्टी पुलिस नही कर पाई. इतना ही नही इससे पूर्व भी लूट की घटना घटित हुई है.जिसका उद्भेदन करने में पुलिस नाकाम रही है.जिस कारण एक पूरे क्षेत्र के व्यवसायियों में बाइक सवार अपराधियों के डर से हड़कंप मचा हुआ है.वही बाइक सवार अपराधियों का शिनाख्त कर पुलिस आज तक उसे पकड़ नही पाई.जिस कारण दोनों बाइक सवार अपराधियों का हौसलें बुलंद है.शायद यही कारण है कि पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दोनों बाइक सवार अपराधी लगातार लूट की घटना को अंजाम देकर चैन की बांसुरी बजा रही है.इधर पीड़ित और पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए खाक छान रही है.

बाइक और कद काठी से पुलिस को तीनों घटनाओं में एक ही अपराधियों के होने का शक :

पीड़ित मवेशी व्यवसायी से जब पुलिस अपराधियों और बाइक के बारे में पूछताछ किया तो पुलिस के होश उड़ गए.बताते चले कि जब 20 मई को किराना व्यवसायी मुनेश्वर साह से बाइक सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था तो उस दिन पुलिस रूपौली से लेकर तीनटंगा गांव तक सड़क किनारे लगे सी सी टी वी का फुटेज खंगाला था.जिसमे तीनटंगा गांव के एक सीएसपी के सी सी टी वी के कैमरे में दोनों अपराधियो और बाइक का फोटो कैद मिला था.हालांकि उसमें एक अपराधी हेलमेट और दूसरा मुंह पर मास्क लगा कर चेहरा छुपा लिया था. जिस कारण आज तक सही तरीके से सी सी टी वी फुटेज में फोटो कैद होने के बाद भी दोनों अपराधियो की पहचान करने में पुलिस नाकाम रही है.

सूत्र बताते है कि उक्त घटना के बाद पुलिस अपने जांच में नवगछिया पुलिस जिला के खैरपुर ओपी के कदवा में हुई लूट की घटना के बाद खैरपुर ओपी पुलिस को मिले सी सी टी वी फुटेज से जब अपने यहां के सी सी टी वी फुटेज में मिले फोटो से मिलान किया तो दोनों मेल खा गया.आज भी पीड़ित व्यवसायी को जब पुलिस 20 मई की लूट की घटना में शामिल अपराधियो का सी सी टी वी से मिले फुटेज दिखाया तो पीड़ित ब्यवसाई ने कहा कि हां यही तो है. मामले के बावत रूपौली थानाध्यक्ष महादेव कामत ने बताया कि मामले का अनुसंधान जारी है.अपराधियो के धड़पकड के लिए जगह -जगह छापेमारी की जारही है.