486 लीटर महुआ, 6.375 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार, चार बाइक जप्त

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर, हिसुआ व नरहट पुलिस ने अलग स्थानों पर छापामारी कर भारी मात्रा में महुआ व अंग्रेजी शराब बरामद किया है. इस क्रम में दो को गिरफ्तार कर शराब ढोने के उपयोग में लाये जा रहे चार बाइक को जप्त किया है. परनाडाबर थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर हीरोडीह के पास छापामारी कर चार बाइक से शराब लेकर आ रहे 486 लीटर महुआ शराब बरामद किया.

पुलिस को देख धंधेबाज बाइक व शराब छोड़ फरार होने में सफल रहा. इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की जा रही है. हिसुआ थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे गुमटी के पास छापामारी कर 06 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक को गिरफ्तार कर लिया. इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की जा रही है. नरहट थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने छोटा शेखपुरा के पास छापामारी कर युवक को 375 एम एल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की जा रही है.

कई कांडों का फरार अपराधी गिरफ्तार :
जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के कुख्यात फरार अपराधी को वज्रा टीम ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद रजौली के नागरिकों ने राहत की सांस ली है. गिरफ्तार अपराधी पप्पू यादव अपराधियों के टाप टेन में शामिल था.पप्पू रजौली थाना क्षेत्र के चौथा गांव निवासी बताया जाता है.

रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर टोल टैक्स के पास से गिरफ्तार किया है. टॉप 20 अपराधियों की लिस्ट में शामिल पप्पू पिता स्व. केदार यादव के विरुद्ध रजौली थाना में हत्या, रंगदारी,चोरी, दंगा,आर्म्स एक्ट, एस सी ऐक्ट उत्पीड़न से संबंधित कुल 09 कांड दर्ज है जिसमें वह फरार चल रहा था.