चंपारण : जीवन में शॉर्ट कट जैसा कोई मार्ग नहीं होता है: अनिल कुमार

मोतिहारी

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। मुंशी सिंह महाविद्यालय तथा पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग आयोग के संयुक्त तत्वावधान में परिचालित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के ग्रीष्मकालीन सत्र का विधिवत शुभारंभ हुआ। यह सत्र सितंबर तक चलेगा और विभिन्न विषय विशेषज्ञों ने यूपीएससी, बीपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे और पुलिस सेवा की परीक्षा के लिए छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कल्याण अनिल कुमार सिन्हा ने छात्र छात्राओं से कहा कि जीवन में शॉर्ट कट जैसा कोई मार्ग नहीं होता।

भरपूर उद्यम और ईमानदारी के द्वारा ही लक्ष्य की प्राप्ति संभव हो पाती है। उन्होंने कहा कि जरा सी लापरवाही से व्यक्ति लक्ष्य से भटकता रह जाता है। इस अवसर पर मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य सह प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार ने कहा कि वंचितों को मुख्य धारा में लाने के लिए बिहार सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ तभी दिखेगा जब आप में से अनेक लोग प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लेंगे।उन्होंने कहा की कड़ी मेहनत,ईमानदार पहल और निरंतर अभ्यास के द्वारा ही सफलता की प्राप्ति संभव हो पाएगी।

नवागंतुक विद्यार्थियों के स्वागत और सह उद्घाटन समारोह को प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के समन्वयक प्रो.अमरजीत कुमार चौबे ने भी संबोधित किया और सफलता से संदर्भित अनेक टिप्स भी उन्हें दिया। मौके पर डॉ.नरेंद्र सिंह, आलोक कुमार, मुन्ना कुमार, सुधीर कुमार, मुन्ना पंडित, लालू कुमार चौधरी, संतोष कुमार, संजीव कुमार तथा सूबेदार प्रदीप दूबे मौजूद रहे। यह जानकारी प्राचार्य डॉ.अरुण कुमार ने दी है।