Biharsharif/Avinash pandey: बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा देने को लेकर शिक्षकों का समूह एक मंच पर आ गया है। इसी कड़ी में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, बिहार परिवर्तनकारी शिक्षक संघ व नव नियुक्त माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ तथा बीपीएपीएसएस के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को संघ भवन में सत्याग्रह सह धरना का आयोजन कर आंदोलन की रूपरेखा तय की गई। आंदोलन के दूसरे चरण में अब पूरे राज्य से शिक्षक चंपारण में जुटेंगे और वहीं से अपने आंदोलन का आगाज करेंगे।
इसकी सारीतैयारी पूरी की जा रही है। मालूम हो कि पूर्व से नियोजित शिक्षक बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग को लेकर एक सप्ताह से सत्याग्रह सह धरना पर बैठे हैं। उसी कड़ी में राज्य नेतृत्व के निर्णय के आलोक में नालंदा जिला माध्यमिक शिक्षक द्वारा ‘धरना का आयोजन संघ भवन, बड़ी पहाड़ी परिसर में विगत एक सप्ताह से जारी था।
शनिवार को अंतिम दिन के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पटना प्रमंडल के सचिव कुमार चंद्रकिशोर ने कहा कि हमारी लड़ाई आज खत्म नही हुई है। इससे भी बड़ा आंदोलन होगा। अब हम सब चंपारण की धरती से लड़ाई का शंखनाद करेंगे। सरकार झुकेगी। हमारी अवश्य जीत होगी। नालंदा जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ० विनायक लोहानी व सचिव संतोष कुमार ने कहा कि पूर्व में शिक्षक नियोजन सारी कसौटियों पर खरा उतरने के बाद की गई है।
सालों से सरकार शिक्षकों को बरगला रही है। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सूर्यकांत सिंह ने कहा कि सरकार वादे से मुकर रही है। तथा शिक्षकों को सरकार प्रताड़ित करने का काम कर रही है। अब एक मंच पर सभी संघ आ गए हैं। आंदोलन और तेज होगा।
इस अवसर पर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों सहित राकेश पांडेय, डॉ सतेंद्र प्रसाद, सत्यनारायण प्रसाद ,कुमार अमिताभ, मो अनवर मजीद, बलराम रजक, नवनियुक्त माध्यमिक व उच्च माध्यमिक संघ के अध्यक्ष संजीत शर्मा, सचिव राणा रंजीत कुमार, कौशलेंद्र ब्रह्मचारी, नवल किशोर शर्मा, रितेश कुमार,विनायक प्रसाद, इंद्रजीत सुमन, अश्विनी चंद्रा, अर्चना कुमारी समेत सैकडों शिक्षक उपस्थित हुए।