विपक्ष की बैठक टली: पटना में 12 जून‌ को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक टली, अब 23 को होगा जुटान!

पटना

स्टेट डेस्क/पटना: विपक्षी दलों की पटना में 12 जून को होने वाली निर्णायक बैठक टल गयी है. माना जा रहा है कि अब यह बैठक 23 जून को होगी. बताया जा रहा है कि कांग्रेस और डीएमके ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस बैठक को स्थगित अनुरोध किया था. हालांकि, तारीख बदलने के कारणों को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अनुपस्थिति को देखते हुए बदलाव किया गया है. राहुल गांधी अमेरिका की यात्रा पर हैं. नीतीश कुमार पिछले कुछ समय से विपक्ष को एक मंच पर लाने के लिए लगातार विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. उन्होंने कुछ समय पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी.

नीतीश कुमार विपक्षी दलों की एकता को मजबूत करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार और उद्धव ठाकरे सहित कई नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं. सबने कहा था कि विपक्षी दलों का एकसाथ आना जरूरी है. इस कारण जल्द ही मीटिंग होगी और बीजेपी के खिलाफ एकसाथ लड़ने के लिए रणनीति बनाई जाएगी.

विपक्षी दलों की भविष्य की रणनीति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 12 जून को पटना में बैठक बुलाई थी. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस बैठक को लेकर कहा था कि उनकी पार्टी इस बैठक में जाएगी लेकिन इसमें और कौन-कौन शामिल होगा यह तय नहीं हुआ है. पार्टी ने इसकी तारीख को आगे बढ़ाने के लिए भी कहा था.